Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. आधार में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे करें चेंज? जानें क्या है प्रोसेस

आधार में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे करें चेंज? जानें क्या है प्रोसेस

अगर आपने किसी वजह से अपना रजिस्टर्ड नंबर खो दिया है या अपना फोन नंबर बदल लिया है, तो आप उसे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 09, 2025 08:34 am IST, Updated : May 09, 2025 08:34 am IST
आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आपको कुछ परेशानी हो सकती है।- India TV Paisa
Photo:FILE आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आपको कुछ परेशानी हो सकती है।

आप जानते हैं कि आधार कार्ड आज के समय में भारत में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। आपके आधार से बैंकिंगस मोबाइल और सरकारी स्कीम जैसी सर्विसेस जुड़ी हैं। आधार पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से आपको वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आधारित वेरिफिकेशन, यूपीआई लेनदेन और दूसरे डिजिटल पेमेंट तक आसान पहुंच मिलती है। लेकिन अगर आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आपको कुछ परेशानी हो सकती है। अगर आपने किसी वजह से अपना रजिस्टर्ड नंबर खो दिया है या अपना फोन नंबर बदल लिया है, तो आप उसे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।

 नंबर अपडेट/बदलने की आवश्यकता क्यों

आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना कुछ वजहों से काफी अहम है। ऑनलाइन लेनदेन और आधार-आधारित सत्यापन के लिए OTP हासिल करना। आधार से जुड़ी सरकारी योजनाओं तक पहुंचना और अपने आधार-लिंक्ड खातों को अनधिकृत पहुंच से बचाना जरूरी है और यह तभी होगा जब आपका मोबाइल नंबर अपडेटेड रहेगा।

आधार में मोबाइल नंबर बदलने का ऑनलाइन प्रोसेस

  • स्टेप 1: UIDAI पोर्टल https://www.uidai.gov.in/ पर जाएं और सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर पहुंचें।
  • स्टेप 2: वह रजिस्टर्ड फोन नंबर डालें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
  • स्टेप 3: OTP का उपयोग करके वेरिफाई करें: 'Send OTP' पर क्लिक करें, प्राप्त OTP डालें और आगे बढ़ें।
  • स्टेप 4: 'ऑनलाइन आधार सेवाएं' मेनू से, वह विकल्प चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (इस मामले में आपका मोबाइल नंबर)
  • स्टेप 5: जरूरी जानकारी प्रदान करें और अपना फोन नंबर सबमिट करें
  • स्टेप 6: कैप्चा वेरिफिकेशन - दिखाया गया सुरक्षा कोड डालें और आगे बढ़ें।
  • स्टेप 7: अपने नए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • स्टेप 8: वेरिफिकेशन सफल होने के बाद, 'सहेजें और आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 9: ऊपर बताए गए चरणों का पालन करने के बाद, आधार नामांकन केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाएं। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज प्रदान करें और तय शुल्क अदा करें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement