Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. जानें 3*3*3 का रूल: अमीर तो बनेंगे ही, मुसीबत कभी पास नहीं फटकेगी

जानें 3*3*3 का रूल: अमीर तो बनेंगे ही, मुसीबत कभी पास नहीं फटकेगी

अगर आप जिंदगी की शुरुआत से सही तरह से प्लानिंग करते हैं तो आसानी से आप न सिर्फ अमीर बन सकते हैं, बल्कि पूरी जिंदगी टेंशन मुक्त भी रह सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 10, 2023 9:07 IST, Updated : May 11, 2023 7:14 IST
Learn the rule of 3*3*3- India TV Paisa
Photo:INDIA TV जानें 3*3*3 का रूल

हम सभी जिंदगी में सफल होना, खूब सारा पैसा कमाना और खुश रहना चाहते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को ये सारी चीजें नसीब होती है। बहुत सारे लोग इसे किस्मत का खेल मान लेते हैं। हो सकता है कि इसमें थोड़ी सच्चाई भी हो लेकिन ऐसा नहीं कि सिर्फ किस्मत वालों को ही ये सारी खुशियां मिलती है। अगर आप जिंदगी की शुरुआत से सही तरह से प्लानिंग करते हैं तो आसानी से आप न सिर्फ अमीर बन सकते हैं, बल्कि पूरी जिंदगी टेंशन मुक्त भी रह सकते हैं। आपके पास कोई मुसीबत फटक नहीं सकती है। आप पूछ सकते हैं कि यह कैसे संभव होगा। तो जनाब इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप 3*3*3 का रूल जानें और अपनी जिंदगी में अमल में भी लाएं। 

3*3*3 के रूल का पूरा ब्योरा यह रहा 

3-क्रिटिकल कंपोनेंट

  1.  जीवन बीमा: वित्तीय सुरक्षा के लिए जरूरत के मुताबिक जीवन बीमा पॉलिसी जरूर कराएं 
  2. हेल्थ इंश्योरेंस: बीमारियों के इलाज का खर्च बेतहाशा बढ़ा है। इससे बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें। 
  3.  इमरजेंसी फंड: भविष्य में आने वाले संकट के लिए अपनी कमाई के छह महीने के बराबर इमरजेंसी फंड जरूर इक्ट्ठा करें। 

3-चीज आज के समय की जरूरत 

  1. नेशनल पेंशन सिस्टम: रिटायरमेंट के बाद सुखमय जिंदगी जीने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम में जरूर निवेश करें। 
  2.  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: फिजिकल सोना खरीदने की जगह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें। इस निवेश पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा। 
  3. कर्ज चुकाने की प्लानिंग: कमाई में से होम-कार लोन समेत दूसरे लोन की ईएमआई चुकाने के लिए एक प्लानिंग जरूर बनाएं। 

3-पैसे बनाने की मशीन 

  1.  म्यूचुअल फंड में निवेश: महंगाई पर विजय पाने के लिए म्यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश रेग्युलर करें। यह बड़ा कॉर्पस खड़ा देगा। 
  2.  रियल एस्टेट: लंबी अवधि के लिए शेयर के बजाय रियल एस्टेट में निवेश करें। टेंशन रिटर्न के साथ यह ज्यादा रिटर्न देगा। 
  3. स्टॉक्स: इक्विटी ने हमेशा बेहतर रिटर्न दिया है। एक निवेशक के तौर पर अच्छी कंपनियों का चुनाव करें और उसके स्टॉक्स में निवेश करें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement