Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए? जानें लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी अंक, फ्री में भी कर सकते हैं चेक

CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए? जानें लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी अंक, फ्री में भी कर सकते हैं चेक

CIBIL स्कोर जिसे क्रेडिट स्कोर के तौर पर भी जाना जाता है, एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो यह बताती है कि आपने अपने पिछले लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान कितनी ईमानदारी से किया है। इसे 300 से 900 के बीच आंका जाता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 08, 2025 08:19 am IST, Updated : Sep 08, 2025 08:19 am IST
हमेशा विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों के जरिये ही सिबिल स्कोर जानें।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK हमेशा विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों के जरिये ही सिबिल स्कोर जानें।

अगर आप लोन लेना चाहते हैं या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपका CIBIL स्कोर देखा जाएगा। यह तीन अंकों का स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है और तय करता है कि आप वित्तीय रूप से कितने भरोसेमंद हैं। लेकिन सवाल ये है कि  लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आपका स्कोर कितना होना चाहिए? आप इसे फ्री में भी चेक कर सकते हैं। यहां एक बात जान लें, सिबिल स्कोर बार-बार जांचने से आपके स्कोर पर इसका कोई असर नहीं होता है। आइए, जान लेते हैं, सही स्कोर कितना है, स्कोर कैसे बनता है, और इसे मुफ्त में कैसे और कहां चेक करें।

क्या है CIBIL स्कोर?

CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या (300 से 900 के बीच) होती है, जो यह बताती है कि आपने अपने पिछले लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान कितनी ईमानदारी से किया है। इसे देखकर ही बैंक और वित्तीय संस्थाएं तय करती हैं कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देना सुरक्षित है या नहीं। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर मजबूत रहना जरूरी है। 

CIBIL स्कोर कम से कम कितना होना चाहिए

मुथूट फाइनेंस के मुताबिक, अगर आपका CIBIL स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो यह एक अच्छा स्कोर माना जाता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न सिर्फ आपको आसानी से लोन दिलाने में मदद करता है, बल्कि उस पर लगने वाला ब्याज भी कम हो सकता है। अधिकांश बैंक और एनबीएफसी अच्छे CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन देने को प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि आपकी क्रेडिट योग्यता बढ़ाने के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने CIBIL स्कोर को स्वस्थ रेंज में बनाए रखें। अलग-अलग बैंक अपने मुताबिक, आखिरी फैसला करते हैं। 

फ्री में कैसे चेक कर सकते हैं सिबिल

अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करने के कई प्लेटफॉर्म हैं। आप अपने पैन नंबर की मदद से अपना स्कोर जान सकते हैं। 

आधिकारिक CIBIL वेबसाइट

वेबसाइट: https://www.cibil.com
कैसे जांचें
“Get Your Free CIBIL Score” पर जाएं
अपना पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
OTP वेरिफाई करें और अपना स्कोर देखें
एक  बात ध्यान रहे, इस प्लेटफॉर्म पर आपको प्रति वर्ष एक फ्री CIBIL रिपोर्ट मिलेगी।

पैसाबाज़ार
वेबसाइट: https://www.paisabazaar.com
मासिक सिबिल स्कोर की फ्री में जांच कर सकते हैं।

बैंकबाजार
वेबसाइट: https://www.bankbazaar.com
रजिस्ट्रेशन के साथ मुफ्त सिबिल स्कोर जान सकते हैं

विशफिन
वेबसाइट: https://www.wishfin.com
पैन कार्ड का उपयोग करके तुरंत फ्री में सिबिल स्कोर जाना जा सकता हैय़

बजाज फिनसर्व
वेबसाइट: https://www.bajajfinserv.in/check-free-cibil-score
बुनियादी जानकारी का उपयोग करके सरल और तेज स्कोर पता कर सकते हैं

इन बातों का ध्यान रखें

हमेशा विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइटों के जरिये ही सिबिल स्कोर जानें। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड और मोबाइल नंबर चाहिए होगा। अपनी क्रेडिट स्थिति के बारे में जानकारी पाने के लिए नियमित रूप से जांच करते रहें। अज्ञात या संदिग्ध साइटों से जांच करने से बचें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement