Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, अमृतसर से विशाल सिद्धू को टिकट

पंजाब में बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, अमृतसर से विशाल सिद्धू को टिकट

पंजाब में बसपा ने अब तक 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने अमृतसर से विशाल सिद्धू को टिकट दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 02, 2024 23:40 IST, Updated : May 02, 2024 23:43 IST
बहुजन समाज पार्टी - India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI बहुजन समाज पार्टी

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बृहस्पतिवार को पंजाब में खडूर साहिब और अमृतसर संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पार्टी ने खडूर साहिब से सतनाम सिंह तूर और अमृतसर से विशाल सिद्धू को मैदान में उतारा है। गढ़ी ने कहा कि पार्टी ने राज्य से पहले ही 10 संसदीय सीट- होशियारपुर, फिरोजपुर, संगरूर, पटियाला, जालंधर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, गुरदासपुर और लुधियाना के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।  

पंजाब में 15 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त  

वहीं, निर्वाचन आयोग ने पंजाब के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्ति किए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि राजनीतिक दल प्रचार के दौरान तय व्यय सीमा का अनुपालन करें। अधिकारियों ने बताया कि इन 15 व्यय पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च पर नजर रखने और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि प्रत्याशी तय सीमा में ही धन व्यय करें। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिविन सी.ने बताया कि हर्षद एस वेंगुरलेकर को गुरदासपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

यहां इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी 

इसी तरह बी.गणेश सुधाकर को अमृतसर का, अनुराग त्रिपाठी को खडूर साहिब का, माधव देशमुख को जालंधर (सुरक्षित) का और पवन कुमार खेतान को होशियारपुर का व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शिल्पी सिन्हा आनंदपुर साहिब की, पंकज कुमार और चेतन डी कलमकार लुधियाना के और अखिलेश कुमार यादव एवं नंदिनी आर नायर बठिंडा निर्वाचन क्षेत्र की व्यय पर्यवेक्षक होंगी। सीईओ ने बताया कि आनंद कुमर को फतेहगढ़ साहिब का, मनीष कुमार को फरीदकोट का, नगेंद्र यादव को फिरोजपुर का, अमित संजय गौरव को संगरूर का और मीतू अग्रवाल को पटियाला का व्यय पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement