Monday, June 17, 2024
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: ‘वर्क फ्रॉम होम’ तो सुना है, ‘वर्क फ्रॉम जेल’ के बारे में पहली बार सुना, राजनाथ ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024 : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के खन्ना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: May 26, 2024 18:08 IST
Rajnath singh- India TV Hindi
Image Source : PTI राजनाथ सिंह, बीजेपी

चंडीगढ़: बीजेपी के सीनियर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि उन्होंने ‘‘वर्क फ्रॉम होम’’ के बारे में तो सुना है लेकिन ‘‘वर्क फ्रॉम जेल’’ के बारे में वह पहली बार सुन रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि के समर्थन में खन्ना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘यहां आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ है। आपको इस बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है कि वह किस तरह का काम कर रही है।’’ 

इस्तीफा देने का नैतिक साहस होना चाहिए 

राजनाथ सिंह ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में भी ‘आप’ सरकार है, लेकिन ‘आप’ नेता को शराब घोटाले को लेकर जेल में डाल दिया गया था।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका मानना ​​है कि अगर किसी भी नेता पर कोई आरोप लगता है तो उसमें तब तक के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का नैतिक साहस होना चाहिए जब तक वह आरोपों से मुक्त न हो जाए। उन्होंने कहा कि यही नैतिकता है। 

जेल जाने पर भी सीएम बने रहेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में जेल हुई थी। उसके बाद भी वह कहते हैं कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। वह कहते हैं कि वह जेल से काम करेंगे।’’ सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है और उन्हें दो जून को सरेंडर करने एवं वापस जेल जाने का निर्देश दिया है। लोकसभा चुनाव के तहत सात चरणों में मतदान जारी हैं और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा। सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं कार्यालय से काम करने के बारे में जानता हूं, मैंने ‘वर्क फ्रॉम होम’ के बारे में सुना है, लेकिन ‘वर्क फ्रॉम जेल’ के बारे में मैं पहली बार सुन रहा हूं।’’ 

केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना की बात भी नहीं मानी

रक्षा मंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का गठन करने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा। सिंह ने कहा कि जब केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ मिलकर आंदोलन कर रहे थे, तो हजारे ने उनसे कहा था कि यह आंदोलन कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसकी सफलता का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए और किसी राजनीतिक दल का गठन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन केजरीवाल ने अपने गुरु की ही बात नहीं मानी और उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) बना ली।’’ सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह मुख्यमंत्री बने तो सरकारी आवास में कभी नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को ‘शीश महल’ में बदल दिया और उस पर जनता के करोड़ों रुपये खर्च किए।’’ 

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर भी बोले राजनाथ

राजनाथ सिंह ने केजरीवाल के आवास पर ‘आप’ की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर उनके सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने का भी जिक्र किया। कुमार को इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें (मालीवाल को) बुरी तरह पीटा गया और अब वह (केजरीवाल) देश के लोगों के सामने भाषण दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सोच रहे होंगे कि मैं इतने गुस्से में क्यों बोल रहा हूं। एक मां, एक बहन किसी भी जाति, समुदाय या राजनीतिक संगठन से हो सकती है। हमारे लिए वह एक मां, एक बेटी है।’’ सिंह ने कहा कि नारी का सम्मान भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। रक्षा मंत्री ने दावा किया कि केजरीवाल ने इस मुद्दे पर ‘‘15 दिन’’ तक चुप्पी साधे रखी। सिंह ने कहा, ‘‘आपके घर के अंदर आपकी पार्टी की सांसद को पीटा जाता है और आप चुप रहते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार है?’’ उन्होंने रैली के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement