Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों की जीत हुई: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार का विधानसभा में विश्वास मत जीतना कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों व कार्यक्रमों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत उन ताकतों के लिए एक संदेश हैं जो देश में निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 14, 2020 20:53 IST
Ashok Gehlot says it will be victory of truth in assembly- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Ashok Gehlot says it will be victory of truth in assembly

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार का विधानसभा में विश्वास मत जीतना कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों व कार्यक्रमों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत उन ताकतों के लिए एक संदेश हैं जो देश में निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं। राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को गहलोत सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। 

विधानसभा परिसर में बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे प्रदेश वासियों की विजय मानता हूं। यह कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों, सिद्धांतों की विजय है। यह जीत उन विधायकों की है जो एक महीने से भी अधिक समय से एकजुट रहे हैं।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘ सदन में आज जिस तरह बहस हुई है उससे आपको मालूम पड़ गया है कि विपक्ष के पास कहने को कुछ था ही नहीं। कोई तर्क नहीं थे। विपक्षी भाजपा जिस तरह उजागर हुई, वह सबके सामने है। भाजपा वाले समझ गए कि उनका जो ‘प्लान’ था वो ‘फेल’ हो गया।’’ 

भाजपा पर राज्य सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने करने का आरोप दोहराते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के विश्वास मत जीतने से ‘‘पूरे प्रदेश के अंदर खुशी की लहर है, लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे थे।’’ इससे पहले गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘विधानसभा में हमारा बहुमत मत जीतना उन ताकतों के लिए एक संदेश है जो निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। उनकी हर तिकड़म राजस्थान में विफल रही है।’’ गहलोत ने आगे लिखा है,‘‘जनता के दृढ़ भरोसे और कांग्रेस के विधायकों की एकता के बलबूते हम यह जीत हासिल कर पाए हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement