Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद घंटों कार में फंसा रहा परिवार, तीन लोगों की मौत

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद घंटों कार में फंसा रहा परिवार, तीन लोगों की मौत

यह हादसा बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे रायसर थाना इलाके में हुआ। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Niraj Kumar Published : Jun 13, 2024 12:26 IST, Updated : Jun 13, 2024 12:26 IST
Jaipur, Accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार

जयपुर:  जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पांच साल की मासूम भी है। देर रात तरायसर थाना इलाके में यह हादसा हुआ। मृतक परिवार था उत्तरप्रदेश का रहने वाला था और खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था।

 4 घंटे तक कार में ही फंसा रहा परिवार

हादसे के बाद कार ट्रक के नीचे दब गई। पूरा परिवार करीब 4 घंटे तक कार में ही फंसा रहा। बताया जा रहा है कि पुलिस अगर रेस्क्यू में देर नहीं करती तो सभी की जान बच सकती थी। हादसा बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे रायसर थाना इलाके में हुआ। मृतक अंकित अपने परिवार के साथ बुधवार शाम 6 बजे खाटूश्याम जी से दर्शन कर घर लौट रहा था। रात करीब साढे 12 बजे वह रायसल थाना इलाके के बाकी माता कट पर सामने आ रहे ट्रक से कार की भी भिड़ंत हो गई। इसी दौरान कार ट्रक के नीच घुस गई। 

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार 

वहीं रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद कार सड़क के किनारे खाई में गिर गई और ट्रक भी कार पर जा गिरा। उन्होंने बताया कि कार में रवि (28), उसकी बहन रिंकी (24), उसका पति अंकित (30) और उनकी तीन साल की बेटी देवकी सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में रवि, अंकित और देवकी की मौत हो गई, जबकि रिंकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट-एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement