Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत

राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत

राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने नदी से युवकों के शवों को बाहर निकाला।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 10, 2025 14:13 IST, Updated : Jun 10, 2025 15:14 IST
नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत
Image Source : INDIA TV नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत

टोंकः राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हो गया है। नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। सभी मृतक टोंक और जयपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बनास नदी में नहाने गए 11 युवक के डूब गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों ने 8 युवकों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिकनिक मनाने आए थे​ मृतक

टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि तीन अन्य को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक समूह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गहरे पानी में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर से पिकनिक मनाने आए थे। 

तीन युवकों का चल रहा है इलाज

एसपी ने बताया कि तीन युवक जीवित हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जयपुर में तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई थी मौत

इससे पहले पिछले महीने मई में जयपुर के एक तालाब में तीन लड़कियों समेत चार लोग डूब गए, जब उनमें से एक लड़की पानी में फिसल गई और बाकी उसे बचाने के लिए कूद पड़े। पुलिस ने बताया कि यह घटना दूदू क्षेत्र के काकड़ियान की ढाणी गांव में हुई, जब बकरियां चराने गए लोगों का समूह एक खेत में बने तालाब के पास रुका और नहाने का फैसला किया।

दूदू स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राममिलन ने बताया कि 18 वर्षीय कमलेश देवी पहले पानी में उतरी और नहाते समय फिसल गई। जब वह डूबने लगी, तो 20 वर्षीय विनोद कुमार, रामेश्वरी और 18 वर्षीय हेमा बावरिया उसे बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन सभी डूब गए। किनारे पर मौजूद उनके दोस्त परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को सूचित करने के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। एसएचओ ने कहा कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों शव पानी से बरामद कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि चारों एक ही गांव के निवासी थे।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement