Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. शातिर चोरनी निकली ये महिला! दुकानदार की आंखों के सामने से ही पार कर दिया मोबाइल, CCTV में कैद हुआ पूरा वाकया

शातिर चोरनी निकली ये महिला! दुकानदार की आंखों के सामने से ही पार कर दिया मोबाइल, CCTV में कैद हुआ पूरा वाकया

एक महिला मोबाइल के दुकान में गई और दुकानदार की आंखों के सामने से ही मोबाइल उठाकर वहां से निकल गई। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 10, 2025 02:27 pm IST, Updated : Feb 10, 2025 02:34 pm IST
मोबाइल चोरी करती महिला- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मोबाइल चोरी करती महिला

कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। चाहें वे कहीं भी चले जाएं उनके दिमाग में चोरी-चकारी करने की बात चलते ही रहती है। जैसे ही उन्हें मौका मिलता है बस वे अपना हाथ साफ कर लेते हैं और वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। अब आप मोबाइल के दुकान में खड़ी इस महिला को ही देख लीजिए। जिसने मौका मिलते ही दुकानदार की आंखों के सामने से ही उसका मोबाइल पार कर दिया और बेचारे उस दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की यह घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला झुंझुनूं जिले के गुढागौड़जी कस्बे का है। जहां एक मोबाइल की दुकान में महिला ने मोबाइल चोरी की वारदात को बड़े ही सफाई के साथ अंजाम दिया। यह घटना बीच बाजार स्थित मोबाइल प्वाइंट नामक दुकान पर हुई। महिला ने दिनदहाड़े दुकानदार की आंखों के सामने ही चतुराई से मोबाइल चोरी कर ली।

कैसे हुई चोरी?

दुकानदार आनंद गढ़वाल के अनुसार, महिला दुकान पर मोबाइल का सामान खरीदने आई थी। उसने सामान के पैसे दिए और दुकानदार ने बचे हुए पैसे उसे लौटा दिए। इस दौरान महिला ने अपना खुद का मोबाइल ब्लाउज की एक साइड में रख लिया, जिससे वह सामान्य लगे। दुकानदार किसी अन्य काम में व्यस्त हो गया, तभी महिला ने काउंटर पर रखा दूसरा मोबाइल उठाया और उसे ब्लाउज के दूसरी साइड में छिपा लिया, फिर वह दुकान से निकल गई। जब दुकानदार ने काउंटर पर मोबाइल नहीं देखा तो उसे संदेह हुआ। जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

 

महिला ने किया चोरी से इनकार, पुलिस ने उगलवाया सच

CCTV फुटेज देखने के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों और CCTV फुटेज की मदद से महिला के घर का पता लगाया और वहां पहुंचकर महिला को उसका मोबाइल लौटाने को कहा। लेकिन महिला ने इससे  साफ इनकार कर दिया। महिला ने कहा कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो आखिरकार उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली और मोबाइल बरामद कर लिया गया।

(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

बेकरी की दुकान में घुसे चोर, नोट की गड्डी देखते ही आपस में लड़ने लगे, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

केजरीवाल की हार से हुई गधों की मौज, पेट भर गुलाब जामुन खाए, देखें Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement