
महाकुंभ में IITian बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं। अभी तक अभय सिंह को आपने दाढ़ी और बड़े बाल में ही देखा होगा, लेकिन अब उन्होंने अपना पूरा स्वरूप ही बदल डाला है। अब वे बिना दाढ़ी के और कानों में कुंडल पहले दिख रहे हैं।
महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह
जानकारी दे दें कि आईआईटीएन बाबा पहले प्रयागराज के महाकुंभ के मेले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आए थे। उन्होंने मेले में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुके हैं। साथ ही कनाडा में 36 लाख की नौकरी छोड़ बाबा बने हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर सनातन धर्म अपनाने के मुद्दों को लेकर बात होने लगी।
ये है नया लुक
अभय सिंह का ये नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फोटो में अभय सिंह भगवा वस्त्र अपना सिर पर बांधे हुए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी दाढ़ी भी शेव करा ली है।
अखाड़े से निकाले जाने की बात आई थी सामने
फिर कुछ दिनों बाद आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह जिस अखाड़े के शिविर में रुके हुए थे, वहां से उनके निकाले जाने की खबर सामने आई। बताया गया कि गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ आईआईटी वाले बाबा ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिस कारण उन्हें जूना अखाड़े के शिविर से निष्कासित कर दिया गया।
झज्जर के रहने वाले आईआईटी बाबा
जानकारी दे दें कि आईआईटी वाले बाबा हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई अपने जिले से ही की। इसके बाद वे आईआईटी बॉम्बे पढ़ने के लिए चले गए। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उनके पिता कर्ण सिंह ने कहा था कि अभय ने 6 माह से उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है और बताया था कि उन्हें बेटे की कोई जानकारी थी कि वह इतने दिन से कहां है।