Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम, 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का नजारा देख सकेंगे श्रद्धालु

त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम, 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का नजारा देख सकेंगे श्रद्धालु

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से महाकुम्भनगर के सेक्टर-सात में 24, 25 और 26 जनवरी को ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 23, 2025 11:41 pm IST, Updated : Jan 24, 2025 06:22 am IST
prayagraj mahakumbh- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रयागराज महाकुंभ

महाकुम्भ नगर: प्रयागराज महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से महाकुम्भनगर के सेक्टर-सात में 24, 25 और 26 जनवरी को ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर देगा यह शो

यह शो आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का संगम प्रस्तुत करेगा जो श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। गणतंत्र दिवस पर इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है। बयान के मुताबिक, गुरुवार की शाम सेक्टर-7 में ड्रोन शो का अभ्यास किया गया। शो में ड्रोन एक साथ आकाश में उड़कर विभिन्न आकृतियां बनाएंगे। इसमें कहा गया है, “भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और महाकुम्भ के महत्व को दर्शाने वाले दृश्य ड्रोन के माध्यम से आकाश में उकेरे जाएंगे। रोशनी और संगीत के समन्वय का यह नजारा मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।”

प्रशासन ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था

बयान के अनुसार, ड्रोन शो को लेकर प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। शो के अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग ने आपसी समन्वय से सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था का जायजा लिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Kumbh Mela: महाकुंभ में एक और बाबा वायरल, फ्री में कर रहे बड़े-बड़े रोगों का इलाज

महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने पहलवान बाबा, बोले- एक हाथ से लगा सकता हूं 10 हजार पुशअप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement