Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Vinayak Chaturthi 2023 Upay: गुरुवार के दिन करें गणेश जी के ये खास उपाय, चमक जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत!

Vinayak Chaturthi 2023: इस बार विनायक चतुर्थी का व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। इस व्रत को करने से गणपति बप्पा हर मुराद पूरी करते हैं। इसके अलावा इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Updated on: February 22, 2023 18:23 IST
Vinayak Chaturthi 2023 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Vinayak Chaturthi 2023

Vinayak Chaturthi 2023 Upay: 23 फरवरी यानी गुरुवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन को विनायक श्री गणेश चतुर्थी और वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी  के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा की जाती है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी मनाई जाती है, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है।  आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जहां एक तरफ व्यक्ति मनचाही सफलता पा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ जीवन में चल रही हर तरह की परेशानियों से छुटकारा भी पा सकता है। इसके अलावा जानिए विनायक श्री गणेश चतुर्थी के दिन कौने-से खास उपाय करके आप जीवन में विभिन्न तरह के लाभ पा सकते हैं।

Vinayak Chaturthi Vrat 2023: गुरुवार को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और महत्व

विनायक चतुर्थी व्रत 2023 उपाय

1. अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए विनायक चतुर्थी के दिन स्नान आदि के बाद एक पान का पत्ता लें और उसे साफ पानी से धोकर, अच्छी तरह से कपड़े से पोंछ लें। फिर केसर की मदद से उस पर 'श्री' लिखें और भगवान श्री गणेश की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें।

2. अगर आप अपने बिजेनस संबंधी हर कार्य की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो चतुर्थी के दिन संकटनाशन गणेश स्त्रोत में दिए गए भगवान के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम। भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये।।'

3. अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन प्रथम पूज्यन भगवान गणेश के इस मंत्र का 5 बार जप करें। मंत्र है- 'प्रथमं वक्रतुंडच एकदंतं द्वितीयकम। तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।।'

4. अगर आप अपने दांपत्य रिश्ते की खुबसूरती को बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिए विनायक गणेश चतुर्थी के दिन एक चंदन का टुकड़ा लें और उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर गणेश पूजा के समय भगवान की प्रतिमा के पास रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद चन्दन बंधे उस कपड़े की गांठ को खोलकर, चंदन को पूजा घर में रख दें और इस्तेमाल में ले लें और उस लाल रंग के कपड़े को अपने कपड़ों की अलमारी में रख लें।

होलिका दहन के दिन बस करें ये काम, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, मां लक्ष्मी जमकर बरसाएंगी कृपा

5. अगर आप कुछ समय से लगातार अलग-अलग परेशानियों में उलझे हुए हैं तो ऐसी स्थिति से अपने आपको बाहर निकालने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन संकटनाशन गणेश स्त्रोत में दिये गये इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'लम्बोदरं पंचमं चैव षष्ठं विकटमेव च। सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम्।।'

6. अगर आप दूसरों के मुकाबले अपने आपको ताकतवर बनाना चाहते है, अपनी शक्ति का लोहा मनवाने के लिए श्री गणेश के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम। एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम।।'

7. अगर आप अपने परिवार की खुशहाली को हमेशा बनाए रखना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन सफेद धागे में पिरोकर लाल फूलों की एक माला बनाएं और ध्यान रहे आपके परिवार में जितने सदस्य हैं, माला में उतनी ही संख्या में फूल पिरोने हैं। अब इस माला को भगवान गणेश को अर्पित कर दें और उनसे हाथ जोड़कर अपने परिवार की खुशहाली के लिये प्रार्थना करें।

8. अगर आप अपने दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने हर कार्य में सिद्धि पाना चाहते हैं तो उसके लिए गुरुवार के दिन इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करने के बाद भगवान के आगे कपूर का दीपक जलाएं।

9. अगर आप अपने बच्चों के करियर की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं और उनकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी चाहते हैं तो उसके विनायक गणेश चतुर्थी के दिन आप गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'वक्रतुण्डाय हुम्'

10. अगर आपको नौकरी संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उन परेशानियों से छुटकारा पाने के दिन गणपति जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- 'श्री गणेशाय नमः।'

11. अगर जीवन से अशुभता को मिटाकर शुभता लाना चाहते हो या अपने शुभ फलों को सुनिश्चित करना चाहते हो, तो शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए चतुर्थी के दिन आप गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- 'मेधोल्काय स्वाहा'

12. अगर आप अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति करना चाहते हैं तो उसके लिए विनायक गणेश चतुर्थी के दिन आप स्नान आदि के बाद भगवान गणेश की विधि-पूर्वक पूजा करें। फिर एक मुट्ठी सफेद तिल के दाने लें। साथ ही भगवान की प्रतिमा के सामने कोई एक बर्तन रख दें। अब अपने दाएं हाथ से थोड़े-थोड़े तिल के दाने लेकर भगवान के सामने रखे उस बर्तन में डालते जाएं और तिल डालते समय 'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का जाप करना न भूलें। इस प्रकार 11 बार तिल के दाने भगवान के सामने रखने हैं और मंत्र का जाप करना है- 'श्री गणेशाय नमः'। पूजा के बाद उन तिल के दानों को पक्षियों को डाल दें या गाय को खिला दें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- ऐसी आंखों वाली लड़की से शादी करने पर चमक उठेगा भाग्य का सितारा, जीवनसाथी को चुनते समय इन चीजों को जरूर देखें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement