Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Mangalwar Upay: मंगलवार और भरणी नक्षत्र के संयोग में करें ये खास उपाय, जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का निकलेगा समाधान

Mangalwar Upay: मंगलवार और भरणी नक्षत्र के संयोग में करें ये खास उपाय, जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का निकलेगा समाधान

Mangalwar Ke Upay: अगर आपके जीवन में समस्याएं कम नहीं हो रही हैं तो मंगलवार के दिन इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों को करने से समस्त परेशानियों का समाधान निकल जाता है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Mar 03, 2025 17:37 IST, Updated : Mar 03, 2025 19:33 IST
मंगलवार उपाय
Image Source : FILE IMAGE मंगलवार उपाय

Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। इस दिन बजरंगबली की उपासना करने से जातकों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। वहीं मंगलवार को देर रात 2 बजकर 38 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से दूसरा भरणी नक्षत्र को माना जाता है | भरणी का अर्थ होता है- भरण-पोषण करना। भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्राचार्य हैं। इसके चारों चरण मेष राशि में आते हैं। लिहाजा इसकी राशि मेष है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं मंगलवार और भरणी नक्षत्र के संयोग में किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में। इन उपायों को करके  आप अपने जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे।

- अगर आपका करियर संबंधी कोई जरूरी काम रुका हुआ है, तो मंगलवार के दिन आपको आंवले के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। उसके बाद अपने काम के लिए दोबारा प्रयास करना चाहिए। अगर आपको कहीं आस-पास आंवले का पेड़ ना मिले, तो आंवले के पेड़ की फोटो देखकर या मन में आंवले के पेड़ का ध्यान करके प्रणाम करें।

- अगर आप सांसारिक सुख पाना चाहते हैं, तो मंगलवार को भरणी नक्षत्र के दौरान स्नान आदि के बाद आपको माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए। साथ ही मंदिर में रूई से बनी 51 बाती का दान करना चाहिए।

- अगर आप अपने व्यवहार से किसी को प्रभावित करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको पानी में थोड़ा-सा दही डालकर स्नान करना चाहिए। साथ ही मंदिर में कपूर का दान करना चाहिए।

- अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको अपने घर के बीचों-बीच आंगन में एक त्रिकोण आकृति बनानी चाहिए। उस आकृति को आप सफेद चॉक या आटे की मदद से बना सकते हैं। अब उस त्रिकोण आकृति में एक आंवले का फल रखें और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करें। अगर आपको आंवले का फल न मिल पाये तो आप एक आलू भी रख सकते हैं। पूजा आदि के बाद सारी चीज़ों को मंगलवार ऐसे ही रखा रहने दें। अगले दिन उन सबको किसी एकांत जगह पर रख आएं।

- अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की अनबन बनी हुई है, तो मंगलवार के दिन आपको मंदिर में आंवले का फल या आंवले का मुरब्बा दान करना चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर अपने वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ाने के लिए भगवान से प्रार्थना करना चाहिए।

- अगर आपके दांपत्य रिश्ते के मध्य ऊष्मा पहले की अपेक्षा कम हो गई है और आप फिर से अपने रिश्ते में एक नई ऊष्मा भरना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद एक मिट्टी का दीपक लेकर, उसमें चमेली का तेल भरिये और एक लाल रंग की पड़ी हुई बत्ती लगाइए। अब उस दीपक को हनुमान जी के मंदिर ले जाकर जलाइए। अगर घर से बाहर मंदिर में नहीं जा सकते तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे वो दीपक जलाइए। भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दम्पत्ति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरन् स्वयं ही दीपक जला दें। इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

- अगर आप किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपको बाहर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, तो मंगलवार के दिन आपको घर से बाहर जाते समय अपने ईष्ट देव के आगे सिर झुकाकर बाहर जाना चाहिए।

- अगर कुछ दिनों से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, तो मंगलवार को भरणी नक्षत्र के दौरान उनके भार के बराबर या भार के दसवें हिस्से के बराबर ज्वार का दान करना चाहिए।

- अगर आप अपनी तरक्की को चार चांद लगाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको किसी मंदिर के प्रांगण में या किसी बाग-बगीचे में आंवले का पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। लेकिन अगर आप किसी कारणवश मंगलवार के दिन पेड़ न लगा पायें, तो मंगलवार के दिन पेड़ लगाने का संकल्प जरूर लें और जब भी आपको समय मिले, तब पेड़ लगाएं।

- अगर आपके बच्चों को पढ़ाई के प्रति निगेटिविटी फील होती है, यानि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है, तो मंगलवार के दिन एक गोबर के उपले पर दो कपूर जलाकर, उसकी धूप अपने बच्चे के पढ़ाई वाले कमरे में दिखाएं। फिर उसे घर के मुख्य द्वार के बाहर रख आएं।

- अगर आपके परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन आपको हनुमान मंदिर जाकर, हनुमान जी के चरणों से थोड़ा-सा सिंदूर लाना चाहिए और उस सिन्दूर से अपने घर के बाहर दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Rangbhari Ekadashi 2025: रंगभरी एकादशी कब मनाई जाएगी? नोट कर लें सही डेट और पूजा मुहूर्त

Masan Holi 2025: बनारस में मसान होली कब मनाई जाएगी? जानें यहां रंग की जगह चिता की राख से क्यों खेली जाती है होली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement