
होली से पहले आने वाली इस फूलेरा दूज को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। खासकर मथुरा और वृंदावन में इस दिन की बहुत ही खास झलक देखने को मिलती है। आज के दिन प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्ण की उत्साहपूर्वक पूजा की जाती है। मंदिरों को भव्य तरीके से फूल आदि से सजाया जाता है। कहते हैं आज कोई शुभ काम करना बड़ा ही अच्छा माना जाता है। आज का दिन विवाह के लिये भी बहुत शुभ होता है। इस दिन कुछ उपाय करके आप राधा-कृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। वैवाहिक और प्रेम संबंधों में इन उपायों को करने से निखार आता है। बता दें कि फूलेरा दूज 1 मार्च का मनाई जाएगी।
फुलेरा दूज के उपाय
- अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में समरसता बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको श्री कृष्ण भगवान को मोरपंख अर्पित करनी चाहिए। साथ ही भगवान को माखन, मिश्री का भोग लगाना चाहिए और भोग लगाने के बाद आपको और आपके जीवनसाथी को भी प्रसाद के रूप में थोड़ा-सा माखन-मिश्री ग्रहण करना चाहिए। आज ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में समरसता बनी रहेगी।
- अगर आप अपनी जिंदगी में खुशियों के रंग भर देना चाहते हैं, तो आज आपको एक मुट्ठी अबीर गुलाल लेकर श्री कृष्ण और राधा जी के चरणों में अर्पित करना चाहिए और अर्पित करने के बाद भगवान के चरणों से थोड़ा-सा गुलाल लेकर घर के सब सदस्यों के माथे पर तिलक के रूप में लगाना चाहिए। आज ऐसा करने से आपकी जिंदगी में खुशियों के रंग भरे रहेंगे।
- अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आपने अब तक अपने प्यार का इजहार नहीं किया है, तो आज का दिन बड़ा ही अच्छा है। आज किसी भी समय भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के दर्शन करके अपने प्यार का इजहार कर दें। आज ऐसा करने से आपको पॉजिटिव रिस्पांस मिलेगा।
- अगर आप अपने जीवनसाथी से उचित मान-सम्मान पाना चाहते हैं, तो आज आपको इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है-‘क्लीं कृष्णाय स्वाहा।' इस प्रकार मंत्र जप के बाद आपको किसी रसेदार मिठाई से श्री कृष्ण भगवान को भोग लगाना चाहिए। आज ऐसा करने से आपको अपने जीवनसाथी से उचित मान-सम्मान मिलेगा।
- अगर आप अपने घर-परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो आज शाम के समय आपको घर के आंगन में रंगोली बनानी चाहिए और उसके बीच में घी का दीपक जलाना चाहिए । साथ ही दीपक की लौ में श्री कृष्ण भगवान का ध्यान करते हुए प्रणाम करना चाहिए। आज ऐसा करने से आपका घर-परिवार हर बुरी नजर से बचा रहेगा।
- अगर आपको लगता है कि कोई तीसरा व्यक्ति आपके प्यार का दुश्मन बन रहा है और आपके रिश्ते में धीरे-धीरे करके परेशानियां आ रही हैं, तो आज आपको श्री कृष्ण और राधा का एक साथ ध्यान करते हुए पांच अलग-अलग गोमती चक्र लेकर अपने और आप जिससे प्यार करते हैं, उसके सिर के ऊपर से 6 बार एंटी क्लॉक वाइज़ और एक बार क्लॉक वाइज वारना चाहिए और वारने के बाद उन्हें एक साथ घर से दूर किसी सुनसान स्थान पर गड्ढे में दबा देना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
28 फरवरी से इस राशि में शनि हो रहे अस्त, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अब अच्छे दिन