Thursday, May 16, 2024
Advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम और दिल्ली पुलिस आए साथ, शुरू की खास मुहिम

दिल्ली पुलिस ने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है जिसके जरिए वह लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होने की अपील कर रही है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 12, 2020 19:45 IST
कोरोना के खिलाफ जंग...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कोरोना के खिलाफ जंग में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम और दिल्ली पुलिस आए साथ, शुरू की खास मुहिम

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी  मार झेल रही है। इस मुश्किल घड़ी में खेल जगत की गतिविधियां भी बंद हैं। ऐसे में मौजूदा और पू्र्व क्रिकेटर फैंस से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है जिसके जरिए वह लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होने की अपील कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मुहिम को ‘हैशटैग 1983 वर्ल्ड कप हीरोज विद दिल्ली पुलिस’ नाम दिया है जिसमें वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में लोगों से टीमवर्क और अनुशासन का परिचय देने की अपील कर रहे है। 

बता दें, जब भारतीय टीम साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड वर्ल्ड कप में शिकरत करने गई थी तब किसी नहीं सोचा था कि ये टीम वर्ल्ड कप लेकर देश वापस लौटेगी। लेकिन कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जिस जज्बे और हौंसले के साथ पूरा टूर्नामेंट खेला वो वाकई में एक अनूठी मिसाल है। इसी की तर्ज पर वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने देशवासियों से  कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में उसी जज्बे को दिखाने का आह्वान किया है।

इस मुहिम के बारे में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने ‘भाषा’ से कहा,‘‘जब हम विश्व कप खेलने गए तो किसी ने सोचा नहीं था कि हम जीतेंगे लेकिन हमें खुद पर विश्वास था । यह टीम वर्क और अनुशासन का नतीजा था कि ट्राॉफी हमारे हाथ में आई।’’

उन्होंने कहा,‘‘इसी तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सरकार, नागरिकों को एक टीम की तरह प्रदर्शन करके जीत अपने नाम करनी है ।’’ वहीं धुरंधर बल्लेबाज रहे दिलीप वेंगसरकार ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘सभी को पता है कि विश्व कप 1983 फाइनल में हमारी टीम 183 रन पर आउट हो गई थी लेकिन हमने अनुशासन और जुझारूपन से बाजी पलट दी थी। उसी अनुशासन और जुझारूपन की आज देश को जरूरत है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं । ऐसे में लॉकडाउन के नियमों का पालन करना और पुलिस की मदद करना जरूरी है । हम टीम के रूप में ही कोरोना से जीत सकते हैं ।’’ इस कड़ी में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, चैम्पियन बल्लेबाज सुनील गावस्कर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत, फाइनल में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरकर सैयद किरमानी के साथ 22 रन की अहम साझेदारी करने वाले बलविंदर संधू, रोजर बिन्नी, किरमानी समेत टीम के लगभग सभी सदस्यों के संदेश हैं जो सिलसिलेवार जारी किये जायेंगे।

इस मुहिम को मूर्त रूप देने वाले दिल्ली पुलिस के डीसीपी (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने भाषा से कहा कि कई खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं लेकिन 1983 की जीत विषम परिस्थितियों में जीत का सबक देती है और यही वजह है कि उन्हें जोड़ने का विचार आया। 

उन्होंने कहा,‘‘विषमताओं में जीत की परिचायक थी वह जीत जिसमें टीम के हर सदस्य ने योगदान दिया । उस जीत ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था । जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की पारी हो या फाइनल मे मोहिंदर अमरनाथ का प्रदर्शन या फिर बाउंसर लगने से घायल होने के बावजूद 11वें नंबर पर उतरकर 22 रन जोड़ने वाले संधू हों । यह पूरा टीम प्रयास था और हमें कोविड -19 के खिलाफ भी टीम के रूप में काम करना है।’’

उन्होंने कहा,‘‘एक भी कड़ी इस लड़ाई में काम नहीं करेगी तो हम यह जंग नहीं जीत पायेंगे । 1983 विश्व कप टीम के सभी सदस्य इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं । सभी के वीडियो बारी बारी से जारी होंगे।’’ ठाकुर ने यह भी बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम को भी इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में मैन आफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ ने कहा,‘‘पुलिस बहुत मेहनत कर रही है और अपने परिवार से दूर है ताकि हम सुरक्षित रह सकें । हमें चाहिये कि उनकी मदद करे और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे । इससे आप, आपका परिवार और दिल्ली शहर भी सुरक्षित रहेगा।’’ 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement