Friday, April 19, 2024
Advertisement

पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनना सपना सच होने जैसा : बाबर आजम

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के बाद बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 11, 2020 12:27 IST
पाकिस्तान टेस्ट टीम...- India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनना सपना सच होने जैसा : बाबर आजम

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के बाद बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते हुए युवा बल्लेबाज बाबर आज़म ने अपने बॉल पिकर दिनों को याद करते हुए कहा कि वह एक सपने को जी रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को ऐलान किया कि बाबर टेस्ट कप्तान के रूप में अजहर की जगह लेंगे। 

बाबर ने पीसीबी द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा, "मुझे याद है कि टेस्ट मैच में बॉल पिकर बनने के समय मैंने सोचा था कि पाकिस्तान के लिए खेलना कितना सम्मान की बात होगी। सपना सच हो गया है और मैं एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पीसीबी का शुक्रिया अदा करता हूं।"

बाबर ने कहा कि वह एक अच्छा कप्तान बनने के लिए अपने सीनियर अजहर अली और सरफराज अहमद से सलाह लेने में संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "मैंने अज़हर और सरफराज से बहुत कुछ सीखा है और मैं निश्चित रूप से उनकी सलाह लूंगा। उनकी मानसिकता के हिसाब से चीजें चुनूंगा जो मुझे एक अच्छा टेस्ट कप्तान बनने में मदद करेंगी।"

अजहर अली के ट्वीट के तुरंत बाद बाबर का संदेश जारी किया गया। अपने ट्वीट में अजहर ने बाबर को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया। बाबर ने कहा है कि उनका उद्देश्य एक स्वस्थ ड्रेसिंग रूम के माहौल को बनाए रखना होगा, जिससे सकारात्मक परिणाम लाए जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह बेहतर ढंग से टेस्ट टीम का नेतृत्व करने की कोशिश करेंगे।

देवदत्त पडिक्कल चुने गए 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर', मिला 10 लाख की इनामी राशि

बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 26-30 दिसंबर को माउंट माउंगनुई और दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में तीन-सात जनवरी के बीच खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement