Friday, April 19, 2024
Advertisement

जानें इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स आखिर क्यों हुए 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नामांकित

आईसीसी विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार का कारण बने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंडर ऑफ द इअर अवार्ड के लिए नामांकित गया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: July 19, 2019 13:25 IST
जानें इंग्लैंड को...- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES जानें इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स को आखिर क्यों हुए न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित

वेलिंग्टन| आईसीसी विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की हार का कारण बने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंडर ऑफ द इअर अवार्ड के लिए नामांकित गया है। स्टोक्स ने फाइनल में 84 रनों की पारी खेली थी। इससे इंग्लैंड की टीम 241 रन बनाकर मैच टाई कराने में सफल रही थी और फिर सुपर ओवर में स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ 15 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने यह मैच अधिक बाउंड्री के आधार पर जीता था।

न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स को कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन, न्यूजटॉक जेडबी होस्ट साइमन बार्नेट, पूर्व लीग स्टार मनु वेतुवेई और क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हुए हमलों के बाद हीरो बनकर उभरे अब्दुल अजीज के साथ-साथ इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

स्टोक्स के माता-पिता अभी भी न्यूजीलैंड में रहते हैं। इससे पहले इंग्लैंड में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट ने कहा था कि स्टोक्स को शानदार प्रदर्शन के लिए नाइटहुड (सर की उपाधि) मिल सकती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement