Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम ने महज 38 गेंदों में ठोके 59 रन, विराट को पछाड़ T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

बाबर आजम ने महज 38 गेंदों में ठोके 59 रन, विराट को पछाड़ T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज यानी 3 नवंबर को सिडनी में 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसका बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल सका।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 03, 2019 14:26 IST
aus vs pak- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES बाबर आजम ने महज 38 गेंदों में ठोके 59 रन, विराट को पछाड़ T20I में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज यानी 3 नवंबर को सिडनी में 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसका बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल सका। इससे पहले बारिश के कारण मैच 15-15 ओवर का किया गया जिसमें टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 107 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन पर खेल रही थी और तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और आखिर में मैच को रद्द करना पड़ा। 

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस दौरान बाबर के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इस पारी के साथ ही बाबर आजम ने भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए T20I क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

दरअसल, बाबर आजम T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं, विराट के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 का औसत हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं।

इस मैच से पहले बाबर का 33 मैचों में बल्लेबाजी औसत 49.62 का था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 से ज्यादा के स्ट्राईक रेट से 59 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज का औसत 51.88 पहुंच गया। वहीं, T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी के औसत के मामले में विराट 50.00 की औसत के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम 34 मैचों में 1349 रन दर्ज हैं जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर ने भले ही बल्लेबाजी के औसत में विराट को पछाड़ दिया हो लेकिन सबसे ज्यादा रन के मामले में टॉप पर काबिज भारतीय कप्तान से वह अभी भी काफी पीछे हैं। विराट ने 72 मैचों में 2450 रन बनाए हैं। इस मामले में रोहित 2443 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement