Friday, March 29, 2024
Advertisement

टी20 मैच के फिक्सर की गिरफ्तारी से फिक्सिंग की दुनिया में मची खलबली - एसीयू प्रमुख अजीत सिंह

बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दांडीवाल की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों की दुनिया में खलबली मच गयी है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 07, 2020 22:47 IST
Cricket - India TV Hindi
Image Source : GETTY Cricket 

नयी दिल्ली| बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) की दो सदस्यीय टीम ने पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल से मोहाली में पूछताछ की। दांडीवाल को चंडीगढ के पास खेले गए एक टी20 मैच के आयोजन में कथित भूमिका के लिये गिरफ्तार किया गया है । इस मैच को ऑनलाइन इस तरह से स्ट्रीम किया गया था मानों वह श्रीलंका में हो रहा हो । बीसीसीआई की टीम दांडीवाल से सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए दिल्ली से मोहाली गयी है।

बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दांडीवाल की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों की दुनिया में खलबली मच गयी है। सिंह खुद पूछताछ करने के लिए मोहली नहीं गये है लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम को उससे पूछ-ताछ करने की अनुमति दी गई थी। फिलहाल हम उसके और उसकी गतिविधियों के बारे में जानने से ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। पंजाब पुलिस ने उसे पांच दिनों के लिए हिरासत में लिया है। वे अपनी जांच जारी रखेंगे और अगर कुछ खुलासा होता है तो हम से जानकारी साझा करेंगे।’’

सिंह ने इस मामले में सहयोग के लिए पंजाब पुलिस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए कदम उठाया। उसकी गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों की दुनिया में खलबली मची हैं और इसका बड़ा असर होगा। इसने एक कड़ा संदेश दिया है। हमें टिप्पणी से पहले कुछ चीजों को सत्यापित करने की जरूरत है।’’ यह मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया। बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है।

ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले रूट ने इंग्लैंड के नए कप्तान स्टोक्स को दिया ये गुरुमंत्र

पीटीआई से बात करते हुए एसीयू प्रमुख ने पिछले सप्ताह दांडीवाल को जाना माना फिक्सर बताया था, जब ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने उसे टेनिस मैच फिक्सिंग स्कैंडल का सरगना बताया था । इसमें निचली रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ियों को 2018 में मिस्र और ब्राजील में दो टूर्नामेंटों में कथित तौर पर जान बूझकर हारने के लिये राजी किया गया था । बीसीसीआई पिछले चार वर्षों से उस पर नजर रख रही थी। सिंह ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ उसके क्रिकेट से जुड़ाव के बारे में बात कर सकता हूं लेकिन वह अन्य खेलों से भी जुड़ हुआ है। वह खुद अपनी लीग को शुरु करने की कोशिश करता है और जब इस में सफल हो जाता है तो अपने मन मुताबिक नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करता है।’’

दांडीवाल ने नेपाल में एशियाई प्रीमियर लीग और अफगान प्रीमियर लीग का भी आयोजन किया था। उसने हरियाणा में भी एक लीग आयोजित करने का भी प्रयास किया था जिसे बीसीसीआई ने रद्द कर दिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement