Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया इमर्जिंग नेशन कप में टीम भेजने से बीसीसीआई का इनकार

एशिया इमर्जिंग नेशन कप में टीम भेजने से बीसीसीआई का इनकार

पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में होने वाला एशिया इमर्जिंग नेशन कप खटास में पड़ता दिखाई दे रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 01, 2018 18:23 IST
क्रिकेट मैदान- India TV Hindi
क्रिकेट मैदान

पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में होने वाला एशिया इमर्जिंग नेशन कप खटास में पड़ता दिखाई दे रहा है। इसकी वजह बीसीसीआई का अपनी टीम को पाकिस्तान ना भेजना है। बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है और इस कारण एशिया इमर्जिंग नेशन कप की मेजबानी श्रीलंका या बांग्लादेश को सौंपी जा सकती है। 

पाकिस्तान बोर्ड के एक अध्कारी ने कहा, ‘हम ये सोचकर इस साल अप्रैल में इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे।’ वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने कहा कि वो जल्द ही कॉलंबो में एक बैठक करेंगे और इसपर आखिरी फैसला लेंगे।

सेठी ने ये भी कहा कि भारत में होने वाली आईसीसी की बैठक में वो तभी शामिल हो पाएंगे जब आईसीसी उन्हें वीजा दिला पाएगा। आपको बता दें कि आईसीसी की अगली बैठक कोलकाता में होनी है और माना जा रहा है कि सेठी को इस बैठक में शामिल होने के लिए शायद वीजा ना मिल पाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement