Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कोच सिमन्स का मानना, पहले टेस्ट में दो ऑलराउंडर कप्तानों के बीच होगी जंग

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स का कहना है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दो आलराउंडर कप्तान जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 07, 2020 14:45 IST
कोच सिमन्स का मानना,...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES कोच सिमन्स का मानना, पहले टेस्ट में दो ऑलराउंडर कप्तानों के बीच होगी जंग

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स का कहना है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दो आलराउंडर कप्तान जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। साथ ही सिमन्स ने उम्मीद जताई है कि इसमें उनके कप्तान जेसन होल्डर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर भारी पड़ेंगे।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स दोनों ही टॉप क्लास आलराउंडर हैं। पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। रूट दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को एजिस बॉउल में शुरू होगा। सिमन्स ने पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह दो आलराउंडरों के बीच का मुकाबला बनने जा रहा है और उम्मीद है कि इस पहले टेस्ट मैच में बेन पर हावी होने के लिये जैसन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन ऐसा खिलाड़ी है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसका गवाह है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें जल्दी आउट कर दें क्योंकि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करना भाता है।’’

सिमन्स ने कहा, ‘‘आप फायदे की स्थिति का किस तरह से उपयोग करते हैं इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। रूट टीम में नहीं है लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई बार ऐसे खिलाड़ी मुसीबत बन जाते हैं जिनके बारे में आप कम जानते हो इसलिए आप यदि इसे लाभ की स्थिति मानते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहना होगा।’’ 

सिमन्स ने कहा कि स्टोक्स का कप्तान के रूप में कम अनुभव कोई मसला नहीं है क्योंकि उन्हें सलाह देने के लिये जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्राड रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बेन ने इससे पहले कप्तानी नहीं की है लेकिन उनकी टीम सफल है और इससे मदद मिलती है। उन्हें जिम्मी और ब्राड जैसे अनुभवी साथियों का साथ मिलेगा। इसे फायदे के तौर पर नहीं देखा जा सकता है।’’ 

गौरतलब है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए लंबे समय बाद इंटरनेश्नल क्रिकेट की वापसी हो रही है। पहला टेस्ट के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: 16 और 24 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस सीरीज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दोनों ही टीमें लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने को बेताब हैं।

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement