Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. निदाहास ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, धवन का अर्धशतक

निदाहास ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, धवन का अर्धशतक

भारत की तरफ से शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated : March 08, 2018 22:39 IST
Cricket Score Live Updates India vs Bangladesh, Nidahas Trophy T20I: भारत बनाम बांग्लादेश T20I - India TV Hindi
Image Source : CRICKET SCORE LIVE UPDATE रोहित और महमुदुल्लाह

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 मैच को टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया। भारत ने मुकाबले को 18.4 ओवरों में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत निदाहास ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का खाता भी खुल गया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने (55), सुरेश रैना ने (28) रनों की पारी खेली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 139 रन पर ही रोक दिया था। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने (3), विजय शंकर ने (2), युजवेंद्र चहल और शारदुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

  • ​भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
  • भारत का चौथा विकेट गिरा, धवन आउट
  • मनीष पांडे ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया
  • भारत का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट
  • धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया
  • रैना-धवन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे हैं।
  • ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं शिखर धवन, भारत का स्कोर 75 रन के पार
  • भारत को लगा दूसरा झटका, ऋषभ पंत 7 रन बनाकर आउट
  • रोहित शर्मा को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया। रोहित ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं
  • भारत को लगा पहला झटका, रोहित 17 रन बनाकर आउट
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शिखर धवन
  • भारत की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए जबकि शंकर ने दो सफलता हासिल की। ठाकुर और चहल को एक-एक विकेट मिला।
  • बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया।
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने पड़ोसी को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर सीमित कर दिया।
  • भारत को मिला 140 रन का लक्ष्य, उनादकट ने चटकाए 3 विकेट
  • सब्बीर  रहमान 26 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए
  • जयदेव उनादकट ने दिलाई भारत को 7वीं सफलता
  • भारत को मिली छठी सफलता, उनादकट ने लिया हसन मिर्जा का विकेट
  • आधी बांग्लादेशी टीम लौटी पवेलियन, यजुवेन्द्र चहल की गेंद पर सुरेश रैना ने लपका लिटन दास का कैच
  • 15 ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे
  • बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह, विजय शंकर की गेंद पर जयदेव उनादकट को आसान सा कैच थमा बैठे, उन्होंने 8 गेंदों में 1 रन बनाया
  • भारत को मिली चौथी सफलता, विजय शंकर ने लिया महमुदुल्लाह का विकेट
  • विजय शंकर की गेंद मुशफिकुर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में गई। अंपायर ने आउट नहीं दिया। जिसके बाद भारत ने डीआरएस लिया। जिसमें साफ हुआ गेंद बल्ले पर लगी थी।
  • भारत को मिली तीसरी सफलता, विजय शंकर ने लिया मुश्फिकुर का विकेट
  • बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार, लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर
  • विजय शंकर की गेंद पर मुशफिकुर का आसान सा कैच छूटा सुरेश रैना छोड़ दिया
  • युजवेंद्र चहल आए हैं गेंदबाजी पर... पावर प्ले खत्म हो चुका है।
  • 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए तमीम इकबाल, नए बल्लेबाज आए हैं मुशफिकुर रहीम
  • भारत को मिली दूसरी सफलता, शार्दुल ने लिया तमीम का विकेट
  • रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद  पर तमीम इकबाल का कैच छोड़ दिया
  • नए बल्लेबाज आए हैं लिटन दास
  • भारत को मिली पहली सफलता, उनादकट ने लिया सरकार का विकेट
  • सौम्या सरकार और तमीम इकबाल की जोड़ी क्रीज पर है
  • जयदेव उनादकट डाल रहे हैं पहला ओवर
  • बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश के ओपनर्स
  • पहले बल्लेबाजी पर महमुदुल्लाह का बयान: पहले बल्लेबाजी करने पर बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। हालांकि अब हमारा मकसद अच्छा स्कोर बनाने का होगा। हमने टीम में 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों को शामिल किया है।
  • पहले गेंदबाजी करने पर क्या बोले रोहित: हम पहले फील्डिंग करना चाहेंगे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच और अच्छी होती चली जाएगी। हम पिच का फायदा उठाना चाहेंगे। मैं खिलाड़ियों का विश्वास बनाए रखने में भरोसा करता हूं। मैच में हार जीत होती रहती है लेकिन हमें सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए और खिलाड़ियों के विश्वास को बनाए रखना चाहिए।
  • टीम इंडिया अब तक बांग्लादेश से कोई भी टी20 नहीं हारी है और ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस मुकाबले में भी भारत को ही जीत मिलेगी।
  • भारत अपना पहला मैच मेजबान श्रीलंका के हाथों हार चुका है और ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। 
  • भारतीय टीम ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम वही है जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेली थी।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
  • टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
  • भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • अब से कुछ ही देर में होगा टॉस
  • बांग्लादेश की टीम की बात की जाए, तो वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से निदास ट्रॉफी टूनार्मेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 
  • इस सीरीज में टीम के साथ उसके हरफनमौला बल्लेबाज शाकिब अल-हसन शामिल नहीं हैं। उनके स्थान पर महमुदुल्लाह कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे।
  • ​शाकिब के न होने से भारत के पास इस मैच में जीत हासिल करने के अच्छे अवसर होंगे।
  • ​ बांग्लादेश के प्रदर्शन का आकलन कर पाना संभव नहीं होगा। शाकिब की अनुपस्थिति के बावजूद उसके पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार जैसे खिलाड़ी हैं। 
  • पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को आ. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बांग्लादेश खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं बांग्लादेश अपना पहला मैच खेल रही है। 

इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन चोटिल होने के कारण टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में उनके स्थान पर महमुदुल्लाह को टीम की कमान सौंपी गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement