Saturday, May 04, 2024
Advertisement

धर्मशाला: अपने 900वें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

अपना 900वां वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल रही भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) स्टेडियम में चल रहे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 16, 2016 20:15 IST
Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi
Virat Kohli | AP Photo

धर्मशाला: अपना 900वां वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल रही भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) स्टेडियम में चल रहे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 191 रन का टारगेट रखा था जिसे टीम इंडिया ने आसानी से पा लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 33 और महेंद्र सिंह धोनी ने 21 रन का योगदान दिया।​

खेल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

​भारत का पहला विकेट 49 रन पर गिरा जब रोहित शर्मा 14 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके कुछ ही देर बाद 62 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी चलते बने। उन्होंने 2 सिक्सर और 4 चौकों की मदद से 34 गेंद में 33 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद आए मनीष पांडेय भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 17 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जब वह आउट हुए उस समय भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।  धोनी ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए और जब लग रहा था कि उनकी और कोहली की जोड़ी ही भारत को मैच जिता देगी तभी गलतफहमी की वजह से वह रनआउट हो गए। धोनी ने 24 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। उनके बाद आए जाधव ने 10 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 101 गेंदे रहते ही जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रैसवेल, नीशम और सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए।

Dhoni and Kohli | AP Photo

Dhoni and Kohli | AP Photo

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली।  ​(फोटो: AP)

​डेब्यू मैच में पांड्या ने किया कमाल

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 190 रनों पर धराशाई कर दिया। डेब्यू मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या (31/3) सहित अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में किवी टीम की पारी 43.5 ओवरों में ही समेट दी। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जबकि चोट के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी (55) ने भी अहम योगदान दिया। भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए न्यूजीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया। हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (12) को पवेलियन की राह दिखा दी। वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र किवी बल्लेबाज गुप्टिल मैच के इस दूसरे ओवर में पांड्य को 3 चौके जड़ चुके थे, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद ने उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लिया सेकेंड स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने थोड़ा लड़खड़ाने के बाद यह कैच ले लिया।

Tom Latham | AP Photo

Tom Latham | AP Photo

टॉम लैथम। (फोटो: AP)

न्यूजीलैंड के विकेटों की झड़ी लग गई

यहां से जैसे विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। उमेश यादव ने 5वें और सातवें ओवर में क्रमश: कप्तान केन विलियमसन (3) और रॉस टेलर के विकेट चटका दिए। विलियमसनो कैच अमित मिश्रा ने लपका, जबकि टेलर विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपके गए। टेलर खाता खोले बगैर लौटे। भारत दौरे पर वह तीसरी बार शून्य के निजी योग पर आउट हुए।  33 रन के कुल योग पर 3 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए हालांकि अभी संकट टला नहीं था। छह महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले धुरंधर बल्लेबाज कोरी एंडरसन को हार्दिक ने अपना दूसरा शिकार बनाया, जबकि ल्यूक रोंची, हार्दिक के अगले ही ओवर में खाता खोले बगैर लपक लिए गए। एंडरसन और रोंची के विकेट जैसे एकदूसरे के रीप्ले थे। दोनों को उमेश यादव ने एक ही पोजिशन में लपका।​

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement