Monday, May 13, 2024
Advertisement

टी20 में दिमाग का इस्तेमाल मत करो : धोनी

कटक: दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि हर साल एक खराब प्रदर्शन उन्हें याद दिलाता है कि इस प्रारूप में

IANS IANS
Updated on: October 07, 2015 17:42 IST

Virat Kohli and harbhajan Singh

धोनी ने कहा कि टी20 श्रृंखला का सकारात्मक पहलू यह है कि इससे पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले सही टीम संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा , टी20 की अच्छी बात यह है कि वनडे से पहले हमें अच्छा अभ्यास मिल गया है । हम इसका पूरा फायदा उठाकर वनडे के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन उतारेंगे ।

धर्मशाला में हार का कारण खराब गेंदबाजी रहा तो यहां बल्लेबाज कमजोर कड़ी साबित हुए हालांकि कप्तान ने बल्लेबाजों का बचाव किया । उन्होंने कहा , पिछले मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी । हम दो पहलुओं पर मेहनत करना चाहते थे, एक रन आउट रोकना और दूसरा जल्दी विकेट नहीं गंवाना । इस मैच में इन्हीं दो वजहों से हमारी बल्लेबाजी कमजोर हुई । हमें 140 . 150 रन बनाने चाहिये थे।

बल्लेबाजी के बारे में धोनी ने कहा , यदि आप हमारी टीम को देखें तो टी20 और वनडे में अधिकांश बल्लेबाज वहीं हैं । यही हमारी ताकत है और अचानक से लोगों को उस तरह का खेल खेलने के लिये नहीं कह सकते जो उनकी ताकत नहीं है ।

धोनी ने स्पिनर आर अश्विन की तारीफ की जिसने 24 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने कहा , स्पिनर हमारी ताकत रहे हैं । उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी लेकिन उन्होंने उछाल का सही इस्तेमाल किया । धर्मशाला में मैदान छोटा होने से हम अतिरिक्त स्पिनर को नहीं उतार सके थे । कुल मिलाकर स्पिनर हमारी ताकत हैं और उनके अच्छा नहीं खेलने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ता है ।

धोनी ने आगे कहा कि ओस को देखते हुए मैच थोड़ा पहले कराना बुरा प्रस्ताव नहीं होगा । उन्होंने कहा , मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इस मौसम में हालात के कारण अंतिम एकादश चुनना मुश्किल होता है । कई बार टास भी अहम हो जाता है । यही वजह है कि मैं मैच थोड़ा पहले शुरू करने का हिमायती रहा हूं ताकि ओस का ज्यादा असर नहीं पड़े ।

बाराबती की पिच पर कुछ दरारें थी और धोनी ने कहा कि वे अपने अनुकूल पिचें बनाने की मांग नहीं करते, खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में । उन्होंने कहा , वनडे और टी20 प्रारूप में हम ऐसी कोई मांग नहीं करते । मेजबान संघ सर्वश्रेष्ठ पिच बनाता है और हम उसी पर खेलते हैं ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement