गर्विता साधवानी, रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है। शो में एक बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब डेढ़ महीने पहले रूही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे की जगह गर्विता साधवानी को ले लिया गया। कुछ ही दिनों में गर्विता ने अपने किरदार और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, आप कितना भी कोशिश कर लो उसके बावजूद भी कई बार आपको ट्रोल किया जाता है। कुछ ऐसा ही टीवी एक्ट्रेस गर्विता साधवानी के साथ हुआ है। YRKKH के एक फैन ने शो की टीआरपी में गिरावट के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
राजन शाही के शो टीआरपी पर छिड़ा विवाद
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी में गिरावट के लिए एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रूही को दोषी ठहराया है। हालांकि, गर्विता ट्रोलिंग को हल्के में नहीं लेती हैं और ट्रोल्स को करारा जवाब देने में विश्वास रखती हैं। टीआरपी को लेकर विवाद हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'रूही इस समय बहुत ज्यादा बातें करती है और गर्विता के आने के बाद से टीआरपी में काफी गिरावट आई है।' इस पर गर्विता साधवानी उर्फ रूही ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया है।
रूही ने दिया मुंह मोड़ तोड़ जवाब
गर्विता के जवाब ने उनके पैंस का दिल जीत लिया है। रूही ने लिखा, 'टीआरपी बढ़ गई है पर कोई बात नहीं।' टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में दादीसा ने माधव और विद्या की शादी को बचाने के लिए अभिरा को अरमान को तलाक देने के लिए कहा है। अभिरा दादीसा के कमरे में जाती है और 15 दिनों के भीतर घर छोड़ने का इरादा बता दे देती है, लेकिन जाने से पहले वह माधव और विद्या के रिश्ते को सुधारने का फैसला करती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड
दादीसा अभिरा को माधव और विद्या की शादी सुधारने के लिए मदद करने के लिए बदले में एक शर्त रखती है। शर्त ये होती है कि अभिरा अदालत में गवाही दे कि उसकी अरमान से जबरदस्ती शादी की गई थी और फिर वह उसे तलाक दे दे। अभिरा दादीसा की शर्तों से सहमत हो जाती है और अदालत में झूठ बोलने और अरमान को तलाक देने के लिए सहमत हो जाती है।