Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण जोए डेनली T20 सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण जोए डेनली T20 सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए डेनली टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Reported by: IANS
Published : November 02, 2019 12:18 IST
nz vs eng- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण जोए डेनली T20 सीरीज से बाहर

क्रास्टचर्च| इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए डेनली टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार, डेनली को पहले टी-20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, "स्कैन से यह पता चला है कि उनके दाएं टखने में चोट लगी है। वह अब रिकवर करना शुरू करेंगे और 21 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनकी लगातार जांच की जाएगी।"

इंग्लैंड ने बाकी बचे मैचों के लिए डेनली के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुलाया है। टी-20 सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे चल रही है। पहले मैच में शुक्रवार को उसने शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement