Friday, March 29, 2024
Advertisement

क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली के खिलाफ खेलना चाहता है इंग्लैंड का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

इंग्लैंड के लीजेंड क्रिकेटर इयान बॉथम ने भी कोहली की तारीफ में कहा कि मैं अगर अभी क्रिकेट खेल रहा होता तो उनके खिलाफ खेलना काफी पसंद करता।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 28, 2020 16:38 IST
Virat Kohli and Ian Botham- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli and Ian Botham

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली ने दिन दूनी रात चौगुनी सफलता हासिल की है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी पिचों पर भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। जिसके चलते पूरे विश्व में लोग उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं। इतना ही नहीं कई क्रिकेट पंडित मैदान में कोहली की बल्लेबाजी और खेल के प्रति उनकी आक्रामकता की तारीफ भी करते हैं। जिसके चलते इस कड़ी में अब इंग्लैंड के लीजेंड क्रिकेटर इयान बॉथम ने भी कोहली की तारीफ में कहा कि मैं अगर अभी क्रिकेट खेल रहा होता तो उनके खिलाफ खेलना काफी पसंद करता।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में विराट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं खेल पाता को उनके खिलाफ खेलना पसंद करता।

उन्होंने कहा, ''विराट कोहली विरोधियों से गेम खींच लाते हैं, वह अपने खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। अगर मैं खेल पाता तो उनके खिलाफ खेलना पसंद करता। वह भारतीय क्रिकेट को आगे की तरफ ले जाने के लिए एकदम सही शख्स हैं।''

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि आधुनिक क्रिकेट में बहुत सारे ऑल राउंडर मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''ऑल राउंडर्स का निर्माण नहीं किया जा सकता है, वे पेड़ों पर नहीं उगते हैं। ऑल राउंडर्स का कार्यभार दोगुना होता है और वास्तव में इसका असर आपके शरीर पर पड़ता है। जरा सोचिए कपिल देव… उन्होंने उन भारतीय पिचों पर जितनी गेंदबाजी की, इसका उन्हें कितना कम नतीजा मिला। वह भी चेन्नई और दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी में। मैं वर्तमान पीढ़ी में किसी को भी ऐसा करने में सक्षम नहीं देख सकता हूं।''

ये भी पढ़ें - लार की बहस में कूदी गेंद बनाने वाली कंपनी ड्यूक, स्विंग को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अबतक वनडे क्रिकेट में 43 और टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़े हैं। जिसके चलते उनके कुल 70 शतक हो चुके हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोहली अभी कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे। जिसके चलते कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों का मानना है कि वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement