Friday, March 29, 2024
Advertisement

महिला क्रिकेट के लिये आईसीसी अलग कर सकती है प्रसारण अधिकार

ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप की अपार सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 चक्र के प्रसारण अधिकारों के लिये अलग से बोली आमंत्रित करने के विकल्प तलाश सकती है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 03, 2020 21:42 IST
महिला क्रिकेट के लिये...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES महिला क्रिकेट के लिये आईसीसी अलग कर सकती है प्रसारण अधिकार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप की अपार सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 चक्र के प्रसारण अधिकारों के लिये अलग से बोली आमंत्रित करने के विकल्प तलाश सकती है। ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप वीडियो को 1.1 अरब लोगों ने देखा और यह महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट रहा।

आईसीसी बोर्ड को भरोसा है कि महिलाओं के खेल के लिये अलग से प्रसारण अधिकार खरीदने के लिये बोलीदाता मिल सकता है। आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने पीटीआई को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘ इसके बारे में विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन इसमें संभावना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला टी20 को जितनी बड़ी संख्या में लोगों ने देखा, उसे देखते हुए हम इसे तलाशना चाहिए।’’

भारतीय महिला क्रिकेट भी दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है जिसमें युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज जैसी खिलाड़ियों का भी योगदान रहा। इस अधिकारी ने कहा, ‘‘बिलकुल। 110 करोड़ वीडियो व्यू को देखते हुए यह पुरूष विश्व कप के बाद दूसरा सबसे ज्यादा सफल टूर्नामेंट रहा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement