Friday, April 19, 2024
Advertisement

Ind vs Eng, 4th Test : भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज गंवाने के बाद छलका जो रूट का दर्द

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मिली इस हार के बाद कप्तान जो रूट ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उनकी टीम पहले मैच के बाद अपनी निरंतरता को बनाकर नहीं रख पाई।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 06, 2021 17:00 IST
Joe Root, India vs England, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Joe Root

भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मिली इस हार के बाद कप्तान जो रूट ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उनकी टीम पहले मैच के बाद अपनी निरंतरता को बनाकर नहीं रख पाई।

मैच के बाद रूट ने कहा, ''सीरीज का पहला मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहा लेकिन बांकी के तीन मैचों में हम टीम इंडिया की बराबरी नहीं कर पाए। हालांकि हमने इस सीरीज से काफी कुछ सीखा है। इस अनुभव से हम आगे अपने खेल में सुधार कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 4th Test : भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से रौंदा, WTC फाइनल में बनाई जगह

उन्होंने कहा, ''आखिरी मुकाबले में कुछ चीजें ऐसी थी जिस पर भारत ने अपना पूरा कंट्रोल बनाए रखा। इसके साथ ही वाशिंग्टन सुंदर और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच को हमसे दूर कर दिया। इसके अलावा हम जिस तरह से स्कोर खड़ा करना चाहते थे वह भी नहीं कर पाए।''

इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बधाई भी दी। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर भी रूट ने अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा, ''यहां हम सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यहां के कंडिशन में शानदार हम प्रदर्शन करेंगे।''

यह भी पढ़ें- भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेहमान इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के टर्निंग ट्रैक पर संघर्ष करती हुई नजर आई।

भारतीय फिरकी गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रन बनाकर ढ़ेर गई। इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में भारत ने ऋषभ पंत के दमदार शतक और वाशिंग्टन सुंदर 96 रनों की पारी की मदद से 365 रनों का स्कोर खड़ कर 165 रन की बढ़त हासिल की। इस दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement