Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India TV Exclusive: जोहान्सबर्ग टेस्ट पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले हार के डर से द.अफ्रीका ने किया पिच विवाद का ड्रामा

India TV Exclusive: जोहान्सबर्ग टेस्ट पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले हार के डर से द.अफ्रीका ने किया पिच विवाद का ड्रामा

'टेस्ट सीरीज खत्म हो गई, दौरा खत्म हो गया। हिंदुस्तान ने इतिहास रच दिया लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं। जो आज भी फैंस के लिए पहेली बने हुए हैं। आखिर जोहान्सबर्ग टेस्ट के चौथे दिन पिच को लेकर दोनों टीमों के बीच क्या विवाद हुआ था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 05, 2018 23:02 IST
मोहम्मद शमी- India TV Hindi
मोहम्मद शमी

'टेस्ट सीरीज खत्म हो गई, दौरा खत्म हो गया। हिंदुस्तान ने इतिहास रच दिया लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं। जो आज भी फैंस के लिए पहेली बने हुए हैं। आखिर जोहान्सबर्ग टेस्ट के चौथे दिन पिच को लेकर दोनों टीमों के बीच क्या विवाद हुआ था। जब एल्गर को बाउंसर लगी और मैदान पर रैफरी तक आ गए। जिस टेस्ट में हिंदुस्तान की जीत पक्की मानी जा रही थी। उस पिच पर अफ्रीकी बल्लेबाज़ खेलने से डरने लगे थे।

बंद कमरे में कप्तान विराट पर मैच रद्द करने का दबाव डाला जा रहा था लेकिन फिर क्या हुआ। कैसे पांचवें दिन भारत की जीत का सूर्यउदय हुआ। कैसे शमी ने 5 विकेट झटके और अफ्रीकी टीम की कमजोर तोड़ डाली। उस मैच के हीरो शमी से उस पिच विवाद से जुड़ी सारी कहानी बताई। 

शमी ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो क्रिकेट की बात में बताया कि दक्षिण अफ्रीका ने हार के डर से ये पूरा ड्रामा किया था। शमी ने कहा कि ' श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भी कुछ इसी तरह का विवाद हुआ था। श्रीलंका ने मामले को कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर पेश किया। ठीक उसी तरह दक्षिण अफ्रीका अपने घर में खेल रहा था बावजूद इसके वो जोहानिसबर्ग को विकेट को खराब बताकर टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ने के मन में थे।'

शमी ने इस पूरे विवाद में कप्तान कोहली की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि '' इस मामले में विराट ने तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों से इस बारे में पूछा और हमने कहा कि हमें विकेट से कोई परेशानी नहीं है और हम ये मैच जारी रखना चाहते हैं। वहीं, इससे पहले जब दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी कर रही थी तो कई बार हमारे बल्लेबाजों को गेंद लगी। उनके गेंदबाज बॉडी पर हिट कर रहे थे लेकिन जब उनकी बारी आई तो और विकेट पर असमान्य उछाल की वजह से गेंद उनके बल्लेबाजों को लगी तो उन्हें लगा मैच बंद करना चाहिए।'

शमी ने दक्षिण अफ्रीका के इस रैवये की जमकर आलोचना की और कहा कि प्रोटियाज ने ऐसा सिर्फ हार के डर की वजह से किया था। "जब हम उस विकेट पर डटे रह सकते हैं तो अपने होम ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका क्यों नहीं खेल सकती।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement