Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उप कप्तान

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उप कप्तान

डेविड वॉर्नर पर बैन लगने के बाद सन राइजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 29, 2018 19:48 IST
भुवनेश्वर कुमार- India TV Hindi
भुवनेश्वर कुमार

डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगने और आईपीएल से हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बना दिया है। इससे पहले माना जा रहा था कि शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है लेकिन धवन को ना तो कप्तान बनाया गया और ना ही उप कप्तान। भुवनेश्वर को उप कप्तान बनाने का ऐलान करते हुए टीम के सीईओ के शनमुगम ने कहा, 'हमें ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान होंगे।'

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पिछले 2 सीजन से लगातार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वो लगातार दो बार पर्पल कैप भी जीत चुके हैं। भुवनेश्वर ने साल 2016 में (23 विकेट) और 2017 में (26 विकेट) हासिल किए थे। भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत और आखिर में गेंदबाजी करते हैं और विरोधी टीमों के लिए उनकी गेंदों पर रन बनाना टेढ़ी खीर रहता है। इससे पहले हैदराबाद ने न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केन विलियमसन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। 

विलियमसन ने आईपीएल करियर में अब तक 15 मैचों में 31.61 के औसत और 129.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं पिछले सीजन में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए विलियमसन ने 7 मैचों में 42.66 के औसत और 151.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 256 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। इसी प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने विलियमसन को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement