आईपीएल ग्यराह में वो देखने को मिल सकता है जो आजतक हिंदुस्तानी फैन नहीं देख पाया है। जी हां आईपीएल का मतलब इंडियन प्रीमियर लीग है, लेकिन ये पूरी तरह से कभी इंडियन हो ना सकी क्योकिं बीते 10 आईपीएल में ऐसा कभी नहीं हुआ की हर फ्रेंचाइजी की कमान हिंदुस्तानी खिलाड़ी के हाथ में हो।
हर बार कोई ना कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी करता नज़र आता था लेकिन इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बैन के बाद हर फ्रेंचाइजी हिंदुस्तानी कप्तान के साथ नज़र आ सकती है। शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद अपना कप्तान बना सकता है। जबकि स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे पहले ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन चुके हैं बाकी फ्रेंचाइजी पहले ही हिंदुस्तानी कप्तान को टीम की कमान सौंप चुकी है।
ऐसा पहली बार होगा जब हर टीम का लीडर हिंदुस्तानी होगा। आईपीएल में भारत और विदेशी कप्तानों की जीत की तुलना करेंगे तो वो भी हिंदुस्तान के ही पक्ष में हैं। आईपीएल के पिछले 10 सीजन में से 3 बार विदेशी कप्तानों ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया, जबकि 7 बार भारतीय कप्तानों ने ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाया।
अबकी बार जीत का ये फॉर्मूला हर टीम के पास है। यानि शेर से जो शेर टकराएगा... वो भी हिंदुस्तानी ही होगा।