Thursday, April 25, 2024
Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग में बैन हुए इस पाकिस्तानी गेंदबाज को पीटरसन ने बताया सर्वश्रेष्ठ

पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे। जितनों का मैंने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था।’  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 14, 2020 8:37 IST
Kevin Petersen called this Pakistani bowler banned in spot fixing- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Kevin Petersen called this Pakistani bowler banned in spot fixing

मैदान पर इंग्लैंड के लिए धूम मचाने वाले केवीन पीटरसन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। कोविड-19 महामारी के कारण खेल जगत ठप हो गया है, ऐसे में पीटरसन सोशल मीडिया के जरिए रू ब रू हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के उस गेंदबाज को सर्वश्रेष्ठ बताया जिसपर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कराण बैन लगा था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब यह गेंदबाज बैन हुआ ता तो दुनिया के कई शीर्ष बल्लेबाजों को काफी शुशी हुई होगी।.

पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे। जितनों का मैंने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था।’

बता दें, आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था। 

उल्लेखनीय है, हाल ही में पीटरसन ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है। पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान बेहतर तरीके से अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें समर्थन की जरूरत है।

पीटरसन ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,"मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं। यह प्रधानमंत्री की राहत का समर्थन करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement