Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

अगर ये भारतीय बल्लेबाज अगली 24 पारियों में भी शून्य पर आउट हो जाए तो भी औसत 50 से नीचे नहीं आएगा

भारत को चौथे वनडे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 11, 2018 18:36 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
टीम इंडिया

कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कोहली टीम को फ्रंट से लीड से लीड करते हुए सभी के लिए उदाहरण पेश किया है। विराट ने पहले वनडे मैच में शतक जड़ा। उसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि तीसरे मैच में विराट ने 160 रनों की नाबाद और चौथे मैच में 75 रन बनाए। ये विराट के वनडे करियर का 46वां अर्धशतक था। 75 रन की पारी में उन्होंने 34 रन चौके छक्कों से बनाए। जबकि 41 रन दौड़कर लिए। 

इसके साथ ही विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। द.अफ्रीका में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। द.अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। वांडरर्स स्टेडियम का कोना कोना विराट शौर्य की गवाही दे रहा है।

आपको जानकर हैरानी होगी विराट अगर अगली 24 पारी में शून्य पर भी आउट हो जाए तो भी उनका वनडे का औसत 50 के नीचे नहीं आएगा। विराट का विकेट क्या अहमियत रखता है... वो आप मॉर्कल की डाइव से समझ सकते हैं। विराट का कैच पकड़ने के लिए मॉर्कल ने खुद को चोटिल तक कर लिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement