Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी लड़की को लेकर मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां के बीच हुआ था विवाद

पाकिस्तानी लड़की को लेकर मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां के बीच हुआ था विवाद

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें शमी और दुबई में पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत का ख़ुलासा हुआ है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 09, 2018 19:24 IST
mohammad shami, Hasin Jahan- India TV Hindi
mohammad shami, Hasin Jahan

लाइव अपडेट्स:

 

अलिशबा- अच्छा आप आराम से पैकिंग करो..फिर सो जाना...मैं भी बस सो रही हूं...जल्दी सोती हूं कि फ्रेश हो जाऊं...नींद पूरी करती हूं...तो फिर बात करो जाने से पहले...1 बज रहे हैं...तो जल्दी सो जाती हूं..जिससे आराम से नींद पूरी करके उठ जाऊं...मेरी 7.35 की फ्लाइट है...मैंने अभी चेक किया है...मैं आपको कॉन्टेक्ट करूंगी..सिम ले लूंगी..सिम तो लेना होगा ना ? फ्री हो तो बात ही कर लो, फिर मैं सो जाती हूं...क्या बोलते हो...

अलिशबा-शमी

अलिशबा-  मैं समझी नहीं
अलिशबा- किस बात इश्यू बन गया
शमी- वो बोले कि आपके साथ नहीं रहने दे, कभी-कभी होटल में होता है
शमी- खैर ऐसा होगा तो दूसरा रुम ले लेंगे
अलिशबा-  क्या ?
अलिशबा- क्यों आपने सिंगल रुम लिया है क्या ?
अलिशबा- सिंगल बेडरुम?
शमी- सिंगल एडल्ट के नाम से बुक है 
अलिशबा-  2 लोगों का तो होता ही है            
शमी- हां
शमी- 2 का है
अलिशबा-  ओह अच्छा
शमी- जी
अलिशबा-  तो 2 के लिए है तो फिर क्यों इश्यू होगा ?
शमी- देखते है
शमी- मैं जब चाबी लूंगा, आप साथ नहीं आना, सोफा में बैठ जाना जाकर 
अलिशबा- अरे ऐसा कुछ नहीं होता 
शमी- देखते है
शमी- होता है बहुत बार
शमी- समझा करो
अलिशबा- बता देना 2 लोग है

अब हम बताने जा रहे हैं शमी के साथ अलिशबा की बातचीत

हसीन जहां- अरे मुझे बताओ वो दुबई में कैसे आई,आपके साथ होटल में रूम कैसे शेयर किया आपसे?... आपके साथ 8 घंटे वो रही है,7-8 घंटे रही है वो आपके साथ,जबरदस्ती, शमी झूठ मत बोले, शमी आपको अंदाजा भी नहीं है,कि आपके इस झूठ की वजह से,पूरा मुसलमान, पूरा इस्लाम बदनाम हो जाएगा,आप सिर्फ अपना मत सोचो, कि मैं बदनाम होउंगा, तो क्या होगा मेरे पास 300 बिगहा जमीन है, मेरे जिंदगी चल जाएगी,पूरा इस्लाम के ऊपर उंगली उठेगा, अपना जुर्म कबूल लो शमी, आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हो, मुझे पॉलिसिंग करके , मेरी नजर से गिर रहे हो, गिर रहे हो, गिर गए, अब उठने के लिए कुछ बाकी नहीं है, इस्लाम की इज्जत आपके हाथ में है,पूरा मुसलमान की इज्जत आपके हाथ में है, मैं बता रही हूं,

शमी- कुछ नहीं किया, हसीन तुमसे कह रहा हूं मैंने कुछ नहीं किया

हसीन जहां - नहीं तो, अरे कहना क्या चाह रही हूं,मैं , आपको कबूलना पड़ेगा ना, आपकी गलती आपने ये सब जो किया, तो आप एक झूठ को ढकने के लिए कितने झूठ बोलेंगे?

शमी- अच्छा आप क्या कहना चाहती हो.​

हसीन जहां - अच्छा जबरदस्ती की बातें हैं अगर आपको मोहम्मद भाई से पैसे लेने थे, अलिशबा से मोहम्मद भाई के पैसे लेने थे, पहली बात मोहम्मद भाई अलिशबा को नहीं जानते, दूसरी बात अलिशबा के साथ मोहम्मद भाई के पैसों का कोई कनेक्शन नहीं है,मोहम्मद भाई खुद फंस चुके हैं, इस बात को लेकर, ठीक है, दूसरी बात ये है कि आपने चैटिंग में अलिशबा के साथ ये नहीं कहा है कि मोहम्मद भाई के पैसे दो, हम मिस करेंगे, हम किस करेंगे, हम बाहों में घुसेंगे, हम $#%^ करेंगे, ऐसा ही करा है आपने, तो ये सब पैसे लेने देने का क्या मामला है,

हसीन जहां - लेकिन आपने तो मुझे पहले दिन परसों जब मैंने सारी बातें कही, तो आप तो बोले कि ये अलिशबा कहां से आ गई, आपने तो मुझे ये बात कही थी कि अलिशबा कहां से आ गई, पहले तुमने वो अलिशा अलिशा को लेकर ड्रामा किया, अब ये अलिशबा कहां से आ गई, और फिर अभी आप 

शमी की पत्नी ने जब उनसे दुबई में पाकिस्तानी लड़की अलिशबा से मिलने की वजह पूछी थी, तो उन्होंने साफ-साफ कबूल किया था कि वो पाकिस्तान की रहने वाली लड़की से दुबई में पैसे लेने के लिए गए थे और वो पैसे इंग्लैंड से मोहम्मद भाई नाम के शख्स ने भिजवाए थे. टेप में इसके आगे शमी ने और क्या कहा यहां देखे.

शमी- उसी से अलिशबा से 

हसीन जहां - किससे ?

शमी- मोहम्मद भाई ने पैसे भिजवाए थे, मुझे उससे पैसे लेने थे​

हसीन जहां - किससे पैसे लेने थे शमी ?

शमी- ऐसा कुछ नहीं है उससे पैसे लेने थे​

हसीन जहां -ठीक है चलिए एक बात तो क्लियर हो गया कि आपने मुझे झूठ बोला था, दूसरी बात  अलिशबा के साथ, अलिशबा को आप मैसेज करते हैं, कि ये रूम इस नाम से बुकिंग है, सेम होटल, तो ये भी मोहम्मद भाई ने किया था क्या? लेकिन जब बैगेज नंबर 7 में जब अलिशबा खड़ी थी, आप उससे पूछ रहे हो, वो आप से पूछ रहे हो, ये बातें, ये टाइमिंग, ये डेट,आपका लैंडिंग का टाइम, पिकअप का टाइम,ये सबकुछ मतलब मोहम्मद भाई कर रहे थे क्या?

शमी- हां उस वक्त वीजा नहीं था ना​

हसीन जहां - तो आपने झूठ क्यों बोला मुझे, कि मैं होटल के रूम से नहीं निकल सकता , मैं वीजा नहीं करवाया हूं, मेरा वीजा नहीं है, मैं तो वाया आया हूं, क्यों झूठ बोला आपने 

शमी- हां वीजा करवाया ​

हसीन जहां - लेकिन आपने वीजा करवाया 

हसीन जहां - आपने तो मुझसे कहा था, फोन पर कि मैं होटल के रूम से बाहर नहीं निकल सकता, क्योंकि दुबई का वीजा मेरे पास नहीं है,आपने मुझसे ये कहा था,

शमी- हां 

हसीन जहां - अच्छा नहीं कह दिया ना, चलिए कोई बात नहीं, अब जब ये फोन मेरे पास आए हैं, सब आपके अकाउंट से हुए हैं,डेट बाई डेट हुए हैं, अच्छा दुबई में तो मोहम्मद भाई नहीं थे, जिस टाइम आपकी फ्लाइट लैंडिंग हुई, जिस टाइम आपने वीजा लगवाया, आप तो कह रहे थे, दुबई का वीजा आपके पास नहीं था,तो वीजा कैसे लग गया आपका,दुबई का

​शमी- नहीं 

हसीन जहां - अब मुझे हर बात का जवाब चाहिए, चुपचाप रहने से कुछ नहीं होगा,क्योंकि मैंने 6 साल में बहुत कुछ झेला है, बर्दाश्त किया है, अब आपको जवाब देना होगा,ऐसा नहीं है कि, हां बोलिए बोलिए 

  • यै हैं बातचीत के अंश
  • क्या से शमी के लिए हनीट्रेप था...?
  • सवाल ये है कि पाकिस्तानी लड़की शमी को बार बार क्यों फ़ोन करती थी
  • आज ख़बर इंडिया टीवी पर पहली बार आप देखेंगे वो सबूत जो शमी की पत्नी ने पेश किये और आप सन्न रह जाएंगे उस आवाज़ को सुनकर जो सारी हक़ीक़त बयां करेगी 
  • इंडिया टीवी के पास मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी की बात चीत का वो टेप मौजूद हैं जिसमें शमी खुद ये बात कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए.
  • अब तक जो बात पति और पत्नी के बीच का मामला लग रहा था अब वो बात एक इंडियन क्रिकेटर के पास पाकिस्तानी पैसा पहुंचने की हो गई है.
  • कुछ ही देर में सुनें शमी और पत्नी के बीच बातचीत का पहलाटेप

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें शमी और दुबई में पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत का ख़ुलासा हुआ है. इसमें शमी और उनकी बीवी हसीन जहां के बीच बातचीत का वो हिस्सा सुनाई देता है जिसमें पाकिस्तानी लड़की अलिशबा का ज़िक्र है. दुबई के होटल में शमी और उस पाकिस्तानी लड़की के मुलाकात का भी ज़िक्र है. टेप में इंग्लैंड के मोहम्मद भाई का भी नाम सुनाई देता है लेकिन इस ऑडियो में सबसे बड़ी खबर है मोहम्मद शमी का वो कबूलनामा जिसमें वो साफ साफ ये कह रहे हैं कि वो पाकिस्तानी लड़की से पैसे लेने के लिए दुबई गए थे.

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement