Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज को हराकर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्वालीफाइंग फाइनल जीता

वेस्टइंडीज को हराकर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्वालीफाइंग फाइनल जीता

मोहम्मद शहजाद की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्रिकेट क्वालीफाइंग फाइनल में आज वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर राशिद खान सौ अंतरराष्ट्रीय विकेट तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए।

Reported by: Bhasha
Published : March 26, 2018 11:22 IST
अफगानिस्तान- India TV Hindi
अफगानिस्तान

हरारे: मोहम्मद शहजाद की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्रिकेट क्वालीफाइंग फाइनल में आज वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। लेग स्पिनर राशिद खान सौ अंतरराष्ट्रीय विकेट तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए। वेस्टइंडीज की टीम 204 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में अफगानिस्तान ने 9.2 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। राशिद ने शाई होप के रूप में अपना 100वां विकेट लिया। उन्होंने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किये जबकि इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने आठ मैच अधिक खेले थे। 

शहजाद ने 93 गेंद की पारी में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement