Thursday, April 18, 2024
Advertisement

वर्ल्ड गोल्फ चैलेंज में खेलेंगे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मुरली कार्तिक

चार शहरों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण मुंबई में हो चुका है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: February 02, 2019 8:30 IST
वर्ल्ड गोल्फ चैलेंज...- India TV Hindi
वर्ल्ड गोल्फ चैलेंज में खेलेंगे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मुरली कार्तिक

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मुरली कार्तिक शनिवार से शुरू हो रहे एमेच्योर कॉरपोरेट गोल्फ सर्किट के वर्ल्ड कॉरपोरेट गोल्फ चैलेंज (डब्ल्यूसीजीसी) के दिल्ली क्वालीफायर में खेलते दिखेंगे। एक बयान के अनुसार, आईटीसी क्लासिक गोल्फ रिसोर्ट में खेले जाने वाले इस चरण में कुल 100 गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

चार शहरों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण मुंबई में हो चुका है। इस साल इस टूर्नामेंट में दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू को शामिल किया गया है। मुंबई चरण में कुल 119 गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट का नेशनल फाइनल्स तीन मार्च को बेंगलुरू के प्रेस्टीज गोल्फशायर में खेला जाएगा। 

हर शहर से दो विजेता टीम नेशनल्स फाइनल्स में शिरकत करेंगी। फाइनल्स में जीतने वाली टीम पुर्तगाल में होने वाले वर्ल्ड फाइनल में भारतीय कॉरपोरेट टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी। 

इस वर्ल्ड टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता थाईलैंड है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement