Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

जोफ्रा आर्चर के नस्लभेदी आरोप पर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने माफी मांगी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नस्लभेदी आरोप पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर ट्ववीट कर माफी मांगी है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: November 25, 2019 17:00 IST
  Jofra Archer, New Zealand, England, Eng vs NZ, England vs New Zealand- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES jofra Archer 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के अंतिम दिन उन्हें एक दर्शक से ‘नस्ली अपमान’ का सामना करना पड़ा। आर्चर के इस दावे के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इस ‘अस्वीकार्य अनुभव’ के लिए उनसे माफी मांगी। यह घटना कथित तौर पर माउंट मोनगानुई के बे ओवल में पहले टेस्ट के समाप्त होने के बाद हुई जब आर्चर मैदान से बाहर जा रहे थे। 

आर्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी करते हुए आज नस्ली अपमान का सामना करना थोड़ा निराशाजनक है। उस एक व्यक्ति के अलावा इस हफ्ते दर्शक शानदार थे। बार्मी आर्मी भी हर बार की तरह अच्छी थी।’’

बारबडोस में जन्में इंग्लैंड के क्रिकेटर आर्चर ने दोहरा शतक जड़ने वाले बीजे वाटलिंग (205) को आउट करने के अलावा 50 गेंद में 30 रन की पारी भी खेली लेकिन न्यूजीलैंड को पारी और 65 रन से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए। एनजेडसी ने इसके बाद बयान जारी करके इस घटना के लिए आर्चर से माफी मांगी। 

एनजेडसी ने ट्वीट किया, ‘‘हम आज टेस्ट मैच के बाद जोफ्रा आर्चर से मौखिक दुर्व्यवहार की बात सुनकर स्तब्ध और निराश हैं। वे भले ही हमारे प्रतिद्वंद्वी हों लेकिन हमारे मित्र भी हैं और नस्ली दुर्व्यवहार कभी ठीक नहीं है।’’ 

मेजबान बोर्ड ने कहा कि वे किसी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और वादा किया कि उस व्यक्ति की पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एनजेडसी ने कहा कि वे मंगलवार को आर्चर से संपर्क करके उनसे माफी मांगेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement