Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्रिकेटर, मैच अधिकारी और ग्राउंड स्टाफ की मदद के लिए आगे आया पीसीबी

पीसीबी ने एक बयान में बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों में उन खिलाड़ियों को मदद मिलेगा, जो 2018-19 सीजन का हिस्सा थे और उन्होंने पिछले पांच सीजन के दौरान कम से कम 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

IANS Edited by: IANS
Published on: May 03, 2020 14:30 IST
pcb,Pakistan Cricket Board,Pakistan Cricket,covid-19 lockdown,covid-19,coronavirus pandemic- India TV Hindi
Image Source : TWITTER:@THEREALPCBMEDIA PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों और अन्य उन सभी शेयरधारकों की मदद करेगा, जो इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने की वजह से संकट का सामना कर रहे हैं। बोर्ड ने कहा कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकटरों के अलावा मैच अधिकारियों, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ की भी मदद करेगा, जो इस मुश्किल समय में वित्तीय परेशानी से गुजर रहे हैं। बोर्ड ने इसके लिए चालू वित्तवर्ष में फंड का प्रावधान किया है।

पीसीबी ने एक बयान में बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों में उन खिलाड़ियों को मदद मिलेगा, जो 2018-19 सीजन का हिस्सा थे और उन्होंने पिछले पांच सीजन के दौरान कम से कम 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

इसके अलावा उन मैच अधिकारियों और स्कोरर को भी इसका लाभ मिलेगा जिन्होंने पिछले दो सीजन में पीसीबी टूर्नामेंटों में अपनी भूमिका निभाई है।

बोर्ड ने कहा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 25000 पाकिस्तानी रुपये, मैच अधिकारियों को 15000 पाकिस्तानी रुपये और स्कोरर तथा ग्राउंड स्टाफ को 10000 पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे।

इसके लिए उन्हें चार से 14 मई तक पीसीबी से संपर्क करना होगा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement