Saturday, May 04, 2024
Advertisement

पीसीबी का बड़ा बयान, गुरुवार तक यूएई से नहीं मिली मंजूरी तो टल सकता है पीएसएल

पीसीबी ने छह फ्रेंचाइजी मालिकों को एक ऑनलाइन सत्र में सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष 20 मैचों की मेजबानी के अंतिम फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है।   

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: May 19, 2021 22:34 IST
PSL, Pakistan, cricket, T20- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PSL PSL 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि स्थगित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) छह के बचे हुए मैचो के लिए अगर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अगले 24 घंटे में (गुरुवार तक) मंजूरी नहीं मिली तो इसे टालना होगा। पीसीबी ने छह फ्रेंचाइजी मालिकों को एक ऑनलाइन सत्र में सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष 20 मैचों की मेजबानी के अंतिम फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है। 

पीसीबी ने एक बयान में पुष्टि की कि उसे यूएई में संबंधित अधिकारियों से कुछ मंजूरी मिली है लेकिन कुछ मुद्दों को अभी भी हल करने की जरूरत है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अगर गुरुवार दोपहर तक हमें स्पष्टता नहीं मिलती है, तो हमारे पास शेष 20 मैचों को स्थगित करने का अनुरोध करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम को नियम और शर्तों का इंतजार

पीसीबी की सात सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से यूएई में है और अबू धाबी में मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है। एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

इसलिए पीसीबी को मंजूरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ यूएई के अधिकारियों ने कुछ ऐसी शर्तें रखी है जिससे पीसीबी के लिए वहां मैचों का आयोजन करना असंभव होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर के लगातार चोटिल होने से चिंतित हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए लीग के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का फैसला किया था लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी’ की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया। 

खान ने कहा, ‘‘ऑनलाइन चर्चा के बाद टीमों के मालिक इस बात पर सहमत हो गये कि अगर गुरुवार दोपहर तक इस मामले में कोई स्पष्टता नहीं मिली तो इन 20 मैचों को टाल दिया जाएगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement