Friday, March 29, 2024
Advertisement

जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए पीसीबी ने ईसीबी से मांगी यह खास मदद

जिंबाब्वे की टीम को 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जिसके बाद पीसीबी के मुल्तान और रावलपिंडी में टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने की उम्मीद है। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: September 14, 2020 22:42 IST
PCB, ECB ,Zimbabwe, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : PCB PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सलाह मांगी है। इंग्लैंड ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में पाकिस्तान की मेजबानी की थी। 

जिंबाब्वे की टीम को 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जिसके बाद पीसीबी के मुल्तान और रावलपिंडी में टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें- दूसरे वनडे में इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार से निराश हैं शेन वार्न

पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘‘इन दोनों स्थलों पर विचार किया जा रहा है क्योंकि दोनों ही कोविड-19 महामारी के कारण पाबंदियों के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप की मेजबानी करेंगे।’’

इससे पहले पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में कोरोना वायरस के इस काल में टेस्ट और लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेली थी। इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक बायो सुरक्षा बबल घेरा बनाया था जिसमें की सीरीज का आयोजन किया गया।

इस दौरान किसी भी खिलाड़ी को इस बबल के घेरे से निकलने की मनाही थी। यही कारण है दोनों टीमों के बीच खेला गया यह टेस्ट और लिमिटेड ओवरों की सीरीज सफल रही है।

यह भी पढ़ें-  केरल रणजी टीम के कोच ने कहा, 'श्रीसंत के लिए वापसी के दरवाजे खुले हैं'

पाकिस्तान से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भी इसी तरह से इंग्लैंड का दौरा करके गई थी।

इस दोनों ही देशों के बीच खेले गए मुकाबले में के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने नहीं दिया गया था। वहीं उम्मीद की जा रही है आने वाले कुछ समय तक स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन ही रहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement