Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IPL-8 एलिमिनिटेर में राजस्थान-बैंगलौर की टक्कर, जो हारा वो बाहर

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दोनों टीमें अब तक आईपीएल-8 की लीग स्टेज में सात-सात लीग मैच जीत चुकी हैं लेकिन आज के एलिमिनेटर मुकाबले में जो जीतेगा वो क्वालीफायर खेलेगा और जो हारेगा

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: May 20, 2015 11:27 IST
IPL-8 एलिमिनिटेर आज: रॉयल...- India TV Hindi
IPL-8 एलिमिनिटेर आज: रॉयल देंगे राजस्थान को चैलेंज

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दोनों टीमें अब तक आईपीएल-8 की लीग स्टेज में सात-सात लीग मैच जीत चुकी हैं लेकिन आज के एलिमिनेटर मुकाबले में जो जीतेगा वो क्वालीफायर खेलेगा और जो हारेगा वो होगा बाहर। रात 8 बजे आईपीएल-8 एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम को कोई मौका नहीं मिलेगा जबकि जीतने वाली टीम को रांची के मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स से फाइनल के लिए लड़ाई करनी पड़ेगी।

जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, वहां बारिश !

हालांकि उतार-चढ़ाव से भरे सफर के बाद पलड़ा फिलहाल बैंगलौर का ही भारी है, इसलिए आज पुणे में होने वाले अहम मैच में राजस्थान के मुकाबले बैंगलौर पर दबाव कम ही होगा। वैसे ये बात भी ग़ौर करने लायक है कि मौजूदा आईपीएल सीज़न के दौरान कोहली की टीम जहां-जहां मैच खेलने गई वहां-वहां ज्यादातर बारिश ने भी उनका पीछा किया। टीम अपना आखिरी लीग मैच भी बारिश से प्रभावित डकवर्थ लुइस नियम के तहत एक प्वाइंट्स अर्जित कर प्लेऑफ में पहुंची।

बैंगलौर: गेल-कोहली-डीविलयर्स की दीवार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए सबसे बड़ी ताकत है उनका टॉप ऑर्डर, जिसमें शामिल हैं ताबड़तोड़ क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे ओपनर। अगर ये आउट होते हैं तो फिर एबी डीविलयर्स से भी पार पाना आसान नहीं है। जबकि बॉलिंग में बैंगलौर के पास यजुवेंद्र चहल जैसा कामयाब बॉलर भी है जो अब तक आईपीएल में 19 विकेट लेकर विकेटों की टेबल में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं। मिचेल स्टार्क की पेस और यॉर्कर से भी राजस्थान को जूझना पड़ सकता है।

राजस्थान: ओपनिंग जोड़ी से होगा सामना

वहीं, राजस्थान के पास भी बल्लेबाज़ी में भरोसेमंद ओपनिंग अटैक है। एक तरफ हैं 498 रनों के साथ ऑरेंज कैप के दावेदारों में दूसरे नंबर पर काबिज़ अजिंक्य रहाणे और दूसरी ओर टूर्नामेंट में शतक ठोंक चुके शेन वॉटसन। अगर राजस्थान के लिए चिंता की बात है तो वो है उनका बॉलिंग अटैक। उनके बॉलिंग की कमान क्रिस मॉरिस के हाथों में है जो अब तक आईपीएल-8 में महज़ 12 विकेट ले पाए हैं। इसके बाद धवल कुलकर्णी का नंबर आता है जिनके पास है सिर्फ 11 विकेटें।

रिकॉर्ड दोनों के पक्ष में

अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमें आपस में 15 मैच खेल चुकी हैं जिनमें से सात मैच राजस्थान और सात मैच बैंगलौर जीत चुकी है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

                        आमने-सामने     बैंगलौर          राजस्थान

                            15                  7                  7

आईपीएल-8 के आखिरी पांच मैचों में जहां राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच जीते और तीन मैचों में उसे हार मिली है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा।

उम्मीद है कि बैंगलौर और बारिश का मेल आईपीएल के इस एलिमिनेटर मैच में देखने को नहीं मिलेगा। दर्शक भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इन दोनों का ये अपशकुन ज़रूर टूटेगा और बिना बारिश की बाधा के रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम पर राजस्थान-बैंगलौर की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement