Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन का बड़ा खुलासा, बताया क्यों मिला उन्हें A प्लस कॉन्ट्रैक्ट

शिखर धवन का बड़ा खुलासा, बताया क्यों मिला उन्हें A प्लस कॉन्ट्रैक्ट

स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 24, 2018 12:15 IST
शिखर धवन- India TV Hindi
शिखर धवन

नयी दिल्ली: स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी।भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोईअभ्यास मैच नहीं खेला था लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं बशर्तें वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाये। 

धवन ने कहा,‘‘इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला कठिन होगी लेकिन हमें इस तरह की पिचों पर जल्दी अभ्यास करना होगा। यदि तैयारी सही रही और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इंग्लैंड में नहीं जीतने का कोई कारण नहीं है।’’ 

उन्होंने स्वीकार किया कि वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ए प्लस अनुबंध मिलने में मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विदेश दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था लेकिन वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। इससे मुझे ए प्लस करार मिलने में मदद मिली। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा प्रदर्शन करना सपना सच होने जैसा है। मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं।’’ 

आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बरकरार रखा है और वह डेविड वार्नर के पारी का आगाज करेंगे। धवन ने कहा,‘‘आईपीएल रोमांचक होगा। यह नया सत्र है और कई नये चेहरे होंगे। उम्मीद है कि मैं तरोताजा होकर उम्दा प्रदर्शन कर सकूंगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement