Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

संगकारा को पीछे कर लेग स्पिनर बना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के युवा सुपरस्टार कहे जाने वाले बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ टेस्ट में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 199

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: June 15, 2015 19:00 IST
लेग स्पिनर बना दुनिया...- India TV Hindi
लेग स्पिनर बना दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज, संगकारा पीछे

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के युवा सुपरस्टार कहे जाने वाले बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ टेस्ट में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 199 और 54 रन की पारियों के बूते स्मिथ मैन ऑफ द मैच चुने गए। स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोचक बात यह है कि स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ एक लेग स्पिनर के रूप में की थी।

 

ऐसे बने नंबर वन
माइकल क्लार्क के बाद 2012 में टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आने वाले ये पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं। स्मिथ इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वे पिछले छह टेस्ट में पांच शतक लगा चुके हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रंखला से पहले वे टेस्ट रैंकिंग में चौथे पायदान पर थे। स्मिथ ने यह कामयाबी पिछले एक साल में 102.26 की औसत से 1226 रन बनाकर पाया।

टेस्ट रैंकिंग
जबकी संगकारा इस साल जनवरी से टेस्ट रैकिंग में टॉप पर थे। जो कि अब दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीसरे और हाशिम अमला चौथे नंबर पर हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए। वे अब 11वें नंबर पर हैं। वहीं मुरली विजय को शतक लगाने का फायदा हुआ है और अब वे 20वें पायदान पर पहुच चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement