Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. समय से पहले सीन से ग़ायब हुए इरफान पठान बोले ''कुछ भारतीय खिलाड़ी मेरी तरक्की से जलते थे''

समय से पहले सीन से ग़ायब हुए इरफान पठान बोले ''कुछ भारतीय खिलाड़ी मेरी तरक्की से जलते थे''

एक समय भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय रहे इरफ़ान पठान ने एक बड़ा ख़ुलासा किया है. उन्होंने बताया कि टीम के कुछ साथियों को उनका तीसरे नंबर पर बैटिंग करना पसंद नहीं था और वे उनकी तरक़्की से जलते थे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 28, 2018 15:46 IST
Irfan Pathan- India TV Hindi
Irfan Pathan

नई दिल्लीः एक समय भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय रहे इरफ़ान पठान ने एक बड़ा ख़ुलासा किया है. उन्होंने बताया कि टीम के कुछ साथियों को उनका तीसरे नंबर पर बैटिंग करना पसंद नहीं था और वे उनकी तरक़्की से जलते थे. साल 2006 में पाकिस्तान  टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंबाज इरफान पठान ने साथी खिलाड़ी चिल्लाते थे कि उन्हें क्यों तीसरे नंबर पर भेजा। वे कहते थे कि तुम तो बदसूरत हो फिर भी तुम्हें इतनी तवज्जो क्यों दी जाती है. 

इरफान ने बताया कि सचिन तेंदुलकर और वीवी.एस लक्ष्मण उनकी बॉलिंग के मुरीद थे. इरफान के अनुसार, ‘सचिन कहते थे कि उन्होंने मेरे जैसा स्विंग बॉलर नहीं देखा. वहीं, लक्ष्मण भाई बोलते थे कि नेट पर मुझे फेस करने का मतलब अपने घुटनों को बचाना.’ 

इरफ़ान ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में घटी एक घटना का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि एक दिन उन्होंने अचनाक से दरवाज़ा बंद कर दिया था। उन्हें पता ही नहीं था कि उनके पीछे स्टीव वॉ खड़े थे. इरफान ने कहा, ‘जब मैंने दरवाजा खोला तो स्टीव को देखा था. मैंने उनको हुई दिक्क्त के लिए माफी मांगी थी. इस पर उन्होंने कहा था, ‘आप मुझे मैदान पर बहुत मुश्किलों में डाल चुके हैं, यहां दिक्कत में डालना तो बंद करो.’ इतना कहने के बाद स्टीव वॉ हंसने लगे थे.’

इरफान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2 अक्तूबर, 2012 को खेला, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. इरफान कुल 173 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 301 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 को श्रीलंका, जबकि 3 अप्रैल 2008 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement