Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड वॉर्नर RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी जानकारी

डेविड वॉर्नर RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी जानकारी

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आईपीएल के 17वें सीजन में अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ खेलना है। इस मैच में डेविड वॉर्नर की वापसी देखने को मिल सकती है, जो पिछले कुछ मुकबालों में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पा रहे थे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : May 12, 2024 12:41 IST, Updated : May 12, 2024 12:41 IST
David Warner- India TV Hindi
Image Source : PTI डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन अब उस पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां पर प्लेऑफ में पहुंचने के नजरिए हर मैच काफी अहम हो गया है। अब तक इस सीजन में 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सिर्फ केकेआर की टीम ने जहां प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है तो वहीं मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा बाकी की 7 टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेले जाने वाले इस सीजन का 61वां मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। आरसीबी को जहां प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहीं इस मुकाबले से दिल्ली के लिए जो एक अच्छी बात सामने आई है वह डेविड वॉर्नर का पूरी तरह से फिट होना जो इस मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।

कोच रिकी पोंटिंग ने दी वॉर्नर की फिटनेस पर अपडेट

डेविड वॉर्नर पिछले कुछ मैचों से चोटिल होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उनके हाथ में चोट लगी थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने वॉर्नर की आरसीबी के खिलाफ मैच में वापसी को लेकर कहा कि वॉर्नर ने नेट्स पर पिछले दिनों काफी मेहनत की है और वह पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं। मैं उम्मीद जता सकता हूं डेविड वॉर्नर आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि इस मैच में डीसी टीम की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत की जगह पर अक्षर पटेल संभालते हुए दिखाई देंगे। पंत को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

वॉर्नर का बल्ला इस सीजन अब तक रहा खामोश

आईपीएल के 17वें सीजन में डेविड वॉर्नर ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.86 के औसत से 167 रन ही बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। वॉर्नर का फॉर्म जरूर दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए एक चिंता का विषय होगा लेकिन पंत की अनुपस्थिति में उनका अनुभव मैदान पर टीम के लिए काफी उपयोगी जरूर साबित हो सकता है। वहीं आईपीएल में डेविड वॉर्नर का आरसीबी के खिलाफ बल्ले से शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है जिसमें उन्होंने 22 मैचों में खेलते हुए 43.05 के औसत से 861 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

IPL में आज रचा जाएगा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली

जसप्रीत बुमराह ने IPL में की लसिथ मलिंगा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन चहल से अभी भी पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement