Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'बंगाल में हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक', पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और कांग्रेस पर साधा निशाना

'बंगाल में हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक', पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और कांग्रेस पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाना है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। इस दौरान बैरकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष और टीएमसी पर खूब निशाना साधा।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 12, 2024 11:56 IST, Updated : May 12, 2024 14:02 IST
PM Narendra Modi addressed public meeting in Barrackpore targeted Mamata Banerjee and opposition- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने वाला है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 12 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर फिर से पहुंच रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराहा और पुरसुरा में चुनावी रैलियां करने वाले हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शनिवार की रात कोलकाता पहुंचे थे। बता दें कि बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस व टीएमसी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने के अपील की। 

Related Stories

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में इस बार एक अलग ही माहौल है। कुछ अलग ही होने जा रहे हैं। 2019 की सफलता से कहीं ज्यादा बड़ी सफलता इस बार भाजपा को मिलने जा रही है। पूरा देश जो कह रहा है, बंगाल को जोरों से कह रहा है। पूरा बंगाल कह रहा है, आबार एकबार। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 50-60 साल तक कांग्रेस परिवार ने ही सरकारें चलाई हैं। कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को गरीबी और पलायन मिला। पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा, आंध्र प्रदेश हो, जितने बड़े और सामर्थ्यवान राज्य हैं। ये राज्य ऐसे हैं जहां अपार खनिज संपदा है। कोयले के भंडार इन राज्यों में भरे पड़े हैं। किसी राज्य के पास समुद्र की ताकत है। ब्लू इकोनॉमी और पोर्ट की ताकत है। किसी के पास अथाह उपजाऊ भूमि है। किसी के पास पर्यटन के लिए पूरे देश में सबसे ज्यादा क्षमता है। बावजूद इसके कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया।

बंगाल में काम का नाम लेना गुनाह

पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल में स्थिति ये है कि बंगाल में आज्ञा का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार काम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल में टीएमसी की सरकार राम नवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में महान देश सौंपा जा सकता है क्या। ये देश उन्हें दे सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। टीएमसी के नेता ने कहा कि हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। सोचिए इतनी हिम्मत, इतना साहस ये हो किसके सहारे रहा है। 

टीएमसी सरकार ने हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद्द में इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। वो भी आधा-अधूरा या थोड़ा सा नहीं, बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए। पीएम मोदी बोले कि क्या ये देश दलितों के साथ अन्यया स्वीकार करेगा, क्या आदिवासियों, पिछड़ों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा। बंगाल के हमारे भाई बहन आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है नागरिकता लेने का कानून नहीं।

पीएम मोदी ने बंगाल में दी पांच गारंटी 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 गारंटी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पहली गारंटी है कि जबतक देश में मोदी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। दूसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तब तक एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं पाएगा। तीसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तक तक राम नवमी के त्योहार को कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी है कि जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए कानून को भी कोई पलट नहीं पाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement