Friday, May 03, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के साथ स्थगित हुई टेस्ट सीरीज को जनवरी 2021 में पूरा करना चाहता है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम यहां करीब 10 दिन तक रुकी थी और उन्होंने एक वॉर्मअप मैच भी खेला था लेकिन उसी दौरान पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तत्काल इस टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 02, 2020 15:38 IST
England, Sri Lanka, England tour of Sri lanka, ECB, SLC, England cricket board, sri lanka cricket bo- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England vs Sri Lanka

कोरोना वायरस महामारी के कारण इसी साल मार्च में इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से बिना टेस्ट सीरीज खेले वापस अपने देश लौट गई थी। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा है कि वह इस सीरीज को अगले साल 2021 के जनवरी में पूरा करने पर रहे हैं.

श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम यहां करीब 10 दिन तक रुकी थी और उन्होंने एक वॉर्मअप मैच भी खेला था लेकिन उसी दौरान पूरी दुनिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तत्काल इस टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी।

यह भी पढ़ें-  मात्र 13 प्रतिशत लोगों चाहते हैं कि आईपीएल 2020 बंद दरवाजों में हो

डेली न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में डि सिल्वा ने बताया, ''हम कोशिश में हैं कि स्थगित हुए टेस्ट सीरीज को अगले साल जनवरी में पूरा करें। इंग्लैंड ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी में यह कब से खेला जाएगा।''

हालांकि श्रीलंका के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह कि 2021 जनवरी में इंग्लैंड की टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। ऐसे में इसी महीने इंग्लैंड का श्रीलंका दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। 

उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही हम हम उन सभी संभावनाओं को भी तलाश रहे हैं जिसमें स्थगित हुए सभी दौरे का एक नया शेड्यूल बनाया जाए जिससे कि  स्थगित हुई सभी सीरीज को पूरा किया जा सके।'' 

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद क्योंकि इसमें करना पड़ता है अतिरिक्त प्रयास : ऋषभ पंत

डि सिल्वा ने कहा, ''इनमें से एक महत्वपूर्ण दौरा साउथ अफ्रीका है जिसके लिए हम नए शेड्यूल की तलाश रहे हैं। इस बारे में हम सदस्य देशों के साथ लगातार संपर्क में हैं और आगे की योजनाओं पर बातचीत कर रहे हैं।''

कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट आयोजन पूरी तरह से ठप्प पड़ चुका है और इसके आगामी आयोजन को लेकर भी अभी कोई साफ स्थिति नहीं बन पा रही हैं।

इस महामारी के कारण भारतीय टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाद लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए अपने श्रीलंका दौरे को अनिश्चित समय के लिए स्थिगित कर दिया है। वहीं आईपीएल को पहले ही अनिश्चित समय के लिए टाला जा चुका है। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement