Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने किया खुलासा, इस हीरो को अपनी बॉयोपिक में चाहते हैं देखना

कोरोना काल में भुवी ने एक वेबिनार में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताते हुए कहा, ''मैं मेरठ ( अपने शहर ) में एक अकादमी खोलना चाहता हूं।''

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 02, 2020 16:09 IST
Bhuvneshwar Kumar- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार के लिए साल 2020 कुछ ख़ास नहीं जा रहा है। इस साल की शुरुआत में ही उन्हें जनवरी माह में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। जिसके बाद से टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर उर्फ़ भुवी अभी तक मैदान में नहीं उतरे हैं। जिसको लेकर वो अब पहले चोट और उसके बाद कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट खेलने के लिए काफी बेताब हैं।

दरअसल कोरोना काल में भुवी ने एक वेबिनार में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताते हुए कहा, ''मैं मेरठ ( अपने शहर ) में एक अकादमी खोलना चाहता हूं, क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं बस इसे वहां के लोगों को वापस देना चाहता हूं। यह कुछ ऐसा है, जो मैं निश्चित रूप से करने जा रहा हूं।''

गौरतलब है कि कई क्रिकेटरों की बायोपिक को बॉलीवुड लांच कर चुका है। ऐसे में जब भुवी से पूछा गया कि अगर आपके जीवन पर बॉयोपिक बनी तो वो किस एक्टर को अपने रोल में देखना पसंद करेंगे। जिस पर भुवी ने तुरंत राजकुमार राव का नाम लिया। जिसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "एक बार किसी ने सुझाव दिया था कि राजकुमार राव शारीरिक बनावट के मामले में मेरे साथ बहुत समानता रखते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी बायोपिक में वह मेरा किरदार निभा सकते हैं।''

इतना ही नहीं क्रिकेट के शौक के बारे में भुवी ने आगे कहा, "जब आप युवा होते हैं तो आप क्रिकेट के बाहर कुछ सोच ही नहीं सकते हैं, लेकिन जब आप बड़े होते हैं तो आप क्रिकेट सीखते हैं और ये आपकी यात्रा का एक हिस्सा होता है।"

ये भी पढ़ें - T20 WC 2007 : मिसबाह उल हक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का कैच लेते हुए दबाव में थे श्रीसंत

बता दें कि भुवी अभी तक भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमशः 63, 132 और 41 विकेट शामिल हैं। ऐसे में चोट से निपटने के बाद भुवी को इस बार आईपीएल 2020 के समय पर होने से अपनी लय वापस पाने की पूरी उम्मीद थी। मगर कोरोना ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इस तरह आईपीएल कब होगा इस पर भी तक बीसीसीआई का कोई भी अधिकारिक फैसला नहीं आया है। जबकि भुवी कोरोना के कारण घर पर खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में प्रयासरत हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement