Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आईसीसी की गोपनीयता पर उठने लगा है सवाल, अधिकारियों के सर्वर की हो सकती है जांच

मीडिया में आई दो खबरों ने आईसीसी में हंगमा मचा दिया था। पहली खबर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टैक्स में छूट को लेकर थी तो दूसरी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन का आईसीसी को यह बताना कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।

IANS Edited by: IANS
Published on: June 01, 2020 17:34 IST
ICC, cricket, T World Cup, India, BCCI- India TV Hindi
Image Source : GETTY ICC

आईसीसी का पिछले सप्ताह गोपनीयता के मुद्दे पर अपने एथिक्स अधिकारी के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच कराने का फैसला लेना और इसे वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा समर्थन करने से मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के मन में सवाल उठा दिए हैं और उनको लगता है कि कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। आईसीसी ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपने सभी मुद्दे 10 जून को होने वाली बैठक तक के लिए टाल रही है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर आईसीसी सीईओ बोर्ड के सामने मामले पेश कर रहा है तो क्या इसका मतलब यह है कि उनकी जांच नहीं की जाएगी?

उन्होंने कहा, "एथिक्स अधिकारी का क्या महत्व है और क्या जांच को रोका नहीं जाएगा? क्या इस मामले में सीईओ और चेयरमैन कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे? क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि एथिक्स अधिकारी की रिपोर्ट सीधे निदेशकों के पास पहुंचाई जाए?"

आईसीसी के पूर्ण सदस्य बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि क्या आईसीसी के सभी कर्मचारियों के सर्वर की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, "क्या आईसीसी के सभी कर्मचारियों के सर्वर की जांच की जाएगी? किस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा? साथ ही इस समय कोरोनावायरस है तो ऐसे में फिजिकिल मूवमेंट को लेकर क्या होगा? क्या वर्जुअल मीटिंग किसी इंसान की जांच के लिए काफी होगी? जांच के संदर्भ में क्या शर्ते होंगी।"

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने किया खुलासा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस वजह से टीम में उन्हें नहीं करना चाहते थे शामिल

आईएएनएस ने जांच के संदर्भ की शर्तो को जानने के लिए रिक्वेस्ट भेजा था लेकिन इसके संबंध में कोई जवाब नहीं आया।

बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी जिन्होंने पहले आईसीसी की बैठकों में हिस्सा लिया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे वे हैरान हैं और साथ ही मीडिया में बैठक स्थगित करने की खबरों से भी हैरान हैं।

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से हैरान हूं कि एक लीक आईसीसी की बैठक को 10 जून तक टालने के लिए काफी रही। यह गंभीर मुद्दे हैं। प्रशासन संबंधी कई चीजें लीक हुई हैं और आगे भी होंगी। क्या संगठन हर लीक हुई खबर पर चुप रहेगा?

मीडिया में आई दो खबरों ने आईसीसी में हंगमा मचा दिया था। पहली खबर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टैक्स में छूट को लेकर थी तो दूसरी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन का आईसीसी को यह बताना कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement